हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को पूरे प्रदेश में गरिमापूर्ण तरीके के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 1 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किए जाएंगे। 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सभी उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त करने हेतु आयोजित सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्कूली विद्यार्थियों और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 1 नवंबर को पंचकूला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। 3 नवंबर को विद्यालयों में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और संस्कृत में निबंध प्रतियोगिता आयोजित होंगी, जिसमें 3.5 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।
इसी कड़ी में, 8 नवंबर को रोडी (जिला सिरसा) से श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विशेष यात्रा निकली जाएगी। इसी दिन चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई सतीदास जी, भाई मतिदास जी, भाई दयाला जी और भाई जैता जी के जीवन पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।
बैठक में बताया गया कि 9 नवंबर को करनाल में “हिंद दी चादर” थीम पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 11 नवंबर को पिंजौर के मारूवाला से एक और यात्रा प्रारंभ होगी। 14 नवंबर को फरीदाबाद से भी यात्रा प्रारंभ होगी और इसके बाद सोनीपत जिले के गांव बड़खालसा में दादा कुशल सिंह दाहिया के जीवन को समर्पित कार्यक्रम आयोजित होगा।
18 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा यमुनानगर जिले के कालेसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर एक उद्यान का शिलान्यास भी किया जायगा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में सर्व-धर्म सम्मेलन आयोजित होगा। 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समापन अवसर पर कुरुक्षेत्र में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में प्रबुद्धजनों, गांवों के सरपंचों, संतों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिकाधिक लोग इन पवित्र कार्यक्रमों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम पूरी श्रद्धा, मर्यादा और सम्मान के साथ आयोजित किए जाएं।
‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के अंतर्गत पदयात्राओं का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित दो माह राष्ट्रव्यापी पहल ‘Sardar@150 Unity March’ की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अभियान के अंतर्गत 31 अक्तूबर 2025 को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय पदयात्रा ‘Sardar@150 Unity March’ आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों से पहले जिले, वार्ड और गांव स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए।
इस पहल का उद्देश्य ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूत करना है, जो सरदार पटेल की एकजुट और सशक्त भारत की कल्पना को प्रतिबिंबित करता है।
‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का भी होगा उत्सव
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा में प्रस्तावित कार्यक्रमों की कार्ययोजना की भी समीक्षा की।
स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वर्ष 2025 में ‘वंदे मातरम्’ की रचना को 150 वर्ष पूरे होंगे और केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2025 से राष्ट्रव्यापी समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत हरियाणा के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता और राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री प्रभलीन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।