हरियाणा के जिला यमुनानगर के धार्मिक स्थल श्री कपाल मोचन - श्री आदि बद्री मेला-2025 की तैयारियां इस समय जोरों पर हैं। प्रशासनिक और विभागीय टीमें लगातार दिन-रात काम में जुटी हैं, ताकि लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पूरा मेला क्षेत्र एलईडी लाइटों की रोशनी से जगमगाने को तैयार है, वहीं सुरक्षा और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज पवित्र सूरजकुण्ड सरोवर के तट पर विधिवत पूजन कर जल प्रवाह का शुभारंभ किया तथा कैलाश मानसरोवर से लाया गया पवित्र जल श्री सूरजकुण्ड में डाला गया। उन्होंने बताया कि मेले की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए सड़कों पर समय-समय पर पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने हेतु व्यासपुर से मेला स्थल तक ई-रिक्शा सेवा चलाई जाएगी। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिल सके।
उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा मेले के क्षेत्र में नए खंभे, ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिये गए हैं। स्थाई एलईडी लाइटें लगाकर कपाल मोचन, ऋण मोचन और सूरजकुंड तीनों सरोवरों के आस-पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है, जिससे मेला क्षेत्र दिन-रात आलोकित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रकाश केवल मेले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे वर्ष यहां आने वाले लोगों को आकर्षित करता रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस बल के साथ-साथ 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरा सिस्टम से पूरे मेला क्षेत्र पर चौकस निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में स्थाई, अस्थाई शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा शिविर, खाद्य सामग्री और दूध की पर्याप्त आपूर्ति, बैरिकेडिंग, सडक़ मरम्मत और पुलिस प्रबंध जैसे सभी कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं।