Saturday, October 25, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हर थाना बनेगा विश्वास का प्रतीक, हर पुलिसकर्मी रहेगा सुरक्षित — डीजीपी ओ.पी. सिंहचरण सुहावे' यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक आध्यात्मिक सेतु – मुख्यमंत्रीश्री कपाल मोचन - श्री आदि बद्री मेला-2025 की तैयारियां जोरों परहरियाणा सरकार और एसवीसीएल ने आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड हेतु 100 करोड़ रुपये के योगदान समझौते पर किए हस्ताक्षर बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सरकार की सख्ती, कनीना व कोसली मंडियों के अधिकारी सस्पेंडहरियाणा में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक ‘सरदार@150 एकता मार्चहरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर का DA 55% से बढाकर 58% कियाहरियाणा: ASI संदीप केस में मृतक की पत्नी बोलीं, 'सरकार की कार्रवाई से हम संतुष्ट
 
Haryana

हर थाना बनेगा विश्वास का प्रतीक, हर पुलिसकर्मी रहेगा सुरक्षित — डीजीपी ओ.पी. सिंह

October 24, 2025 08:49 PM
हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री ओ.पी. सिंह ने पुलिस मुख्यालय में सभी पुलिस आयुक्तों (CPs), पुलिस अधीक्षकों (SPs) और थाना प्रभारियों (SHOs) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह बदलेगी। पुलिस को अब प्रोएक्टिव, समाधान देने वाली, समन्वयित और जनता के हित में काम करने वाली बनना होगा। साथ ही पुलिसकर्मियों के रहने और काम करने की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।

थानों की हालत सुधारने के दिए आदेश
डीजीपी ने हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (HPHC) के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे दो सप्ताह में सभी थानों और चौकियों की स्थिति में सुधार सुनिश्चित करें। रसोई, शौचालय, बिजली की वायरिंग और सुरक्षा व्यवस्था को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि हर थाना साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित दिखना चाहिए। इसके लिए इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर थाना खुद जाकर देखें और रिपोर्ट दें।

जनता की सुरक्षा के लिए फाइटिंग फिट और वर्किंग आर्डर (fighting fit & working order)’ की नीति
हरियाणा पुलिस को फाइटिंग फिट और वर्किंग ऑर्डर में रखना मेरा प्रमुख ध्येय है। ड्यूटी के दौरान गलती होना स्वाभाविक है, पर अनुशासनहीनता या बदमाशी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी।हरियाणा पुलिस 365 दिन, 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है। मैं अपने किसी भी पुलिसकर्मी को नुकसान में नहीं देख सकता — हम यहाँ जान देने नहीं, बल्कि जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हैं।अपराधी को कानून के अनुसार सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, लेकिन यदि कोई प्रतिकार करेगा, तो उसे तुरंत और उचित जवाब मिलेगा। हरियाणा पुलिस जनता और अपराधियों के बीच मजबूत ढाल बनकर खड़ी है।

शहीद परिवारों की मदद में तेजी
पुलिसकर्मियों के कल्याण संबंधी उन्होंने निर्देश दिए कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को नियमानुसार तुरंत मदद दी जाए। किसी काम में देरी न हो और हर 15 दिन में उनकी स्थिति की रिपोर्ट दी जाए। शहीदों के परिवार के काम रुकने नहीं चाहिए।

जनता से संवाद और पुलिसकर्मियों से जुड़ाव
डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी नियमित फील्ड विज़िट करें, पुलिसकर्मियों से बात करें और उनका मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार बहुत ज़रूरी है। पुलिसकर्मी “Please, Sorry, Thank You” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें — इससे पुलिस की छवि बेहतर होगी और जनता का भरोसा बढ़ेगा।

सोशल मीडिया पर सतर्कता और संवाद
डीजीपी ने कहा कि अब पुलिस को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना होगा। अफवाह फैलाने वालों और पुलिस विरोधी गलत जानकारी फैलाने वालों पर शुरुआत से ही नज़र रखी जाए। जिले के अधिकारी रोजाना सोशल मीडिया या टीवी के ज़रिए जनता से संवाद करें ताकि पारदर्शिता और भरोसा बना रहे।

सहयोग से अपराध नियंत्रण
सभी थाना और चौकियां मिलकर काम करें और आस पास के क्षेत्र में अपराध कम करने के लिए साझा रणनीति बनाएं। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक श्री अर्शिंदर चावला को नए पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, ताकि वे फिल्मी नहीं बल्कि वास्तविक पुलिसिंग सीखें।

अपराध में कमी और उपलब्धियां

डीजीपी ने बताया कि हरियाणा में रेप के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है और कुल अपराधों में भी गिरावट दर्ज हुई है। नए आपराधिक कानूनों का सफल क्रियान्वयन गृह मंत्री ने सराहा है। सीसीटीएनएस सिस्टम में भी हरियाणा पूरे देश में शीर्ष पर है।

अनुशासन और जिम्मेदारी

डीजीपी ने कहा — विभाग पहले, सुविधा बाद में। उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारी बिना सूचना के छुट्टी पर न जाएं। SHO को छुट्टी से पहले IG को और SP को ADG (L&O) को सूचित करना होगा।

डीजीपी श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस का लक्ष्य है – हर पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, जनता निडर रहे, और हर थाना जनता के विश्वास का प्रतीक बने।



Have something to say? Post your comment
More Haryana News
चरण सुहावे' यात्रा दिल्ली से पटना साहिब तक आध्यात्मिक सेतु – मुख्यमंत्री श्री कपाल मोचन - श्री आदि बद्री मेला-2025 की तैयारियां जोरों पर हरियाणा सरकार और एसवीसीएल ने आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड हेतु 100 करोड़ रुपये के योगदान समझौते पर किए हस्ताक्षर बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सरकार की सख्ती, कनीना व कोसली मंडियों के अधिकारी सस्पेंड हरियाणा में 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक ‘सरदार@150 एकता मार्च
हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर का DA 55% से बढाकर 58% किया
हरियाणा: ASI संदीप केस में मृतक की पत्नी बोलीं, 'सरकार की कार्रवाई से हम संतुष्ट
नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ नारनौंद गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल IAS अमनीत पी कुमार के आवास पर शोक जताने पहुंचे, दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस पर की पूजा-अर्चना प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की करी कामना