Tuesday, April 30, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के संसदीय क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान हरियाणा बनाओ अभियान के मुद्दों का सामना करना पड़ेगा : रणधीर सिंह बधरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का बयान, रणजीत चौटाला का इस्तीफा मंजूर कियाT20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 दिग्गजों को मिली जगहचुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले के चलने की नहीं होगी अनुमतिहरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषितगुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तारउत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आगCISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार
Punjab

पंजाब के कारोबार को मजबूती प्रदान करता है पाईटैक्स:एडीसी हरप्रीत सिंह

December 06, 2023 07:04 PM
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा 17वां पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाइटैक्स) पंजाब के कारोबारियों को जहां मजबूती प्रदान करता है वहीं यह आयोजन पंजाब में पर्यटन को भी बढ़ावा देता है। उक्त विचार अमृतसर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त हरप्रीत सिंह ने आज यहां आयोजन स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। 
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का प्रयास है कि खुशहाल प्रांत को रंगला पंजाब बनाया जाए। जिसके लिए उद्योग, पर्यटन विकास, कारोबार को बढ़ावा दिया जाना बहुत जरूरी है। अमृतसर पंजाब का ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में बसे लोगों के लिए विशेष पर्यटक स्थल है। पाईटैक्स में पिछले 16 वर्षों से पहुंच रहे विभिन्न देशों के कारोबारियों की बदौलत यह पांच दिवसीय आयोजन अब सात समंदर पार तक अपनी अलग पहचान बना चुका है। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अमृतसर तथा आसपास के जिलों के लोग पाइटैक्स का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। जहां उन्हें एक ही छत के तले अलग-अलग उत्पाद मिलेंगे और उद्योग जगत के क्षेत्र में भी अमृतसर का ग्राफ भी बढ़ेगा। इस कार्यक्रम की मेजबानी पंजाब सरकार कर रही है। 
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चैप्टर के चेयर आर.एस.सचदेवा ने बताया कि सात दिसंबर को पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर 17वें पाईटैक्स का विधिवत उदघाटन करेंगी। इसी दौरान शाम के समय बालीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल पाईटैक्स में आकर कारोबारियों व शहर वासियों से मुलाकात करेंगे।
आठ दिसंबर को पाईटैक्स पंजाब में पर्यटन को समर्पित होगा। इस दिन सुबह के सत्र में इंडस्ट्री राउंडटेबल ऑन बार्डर एंड हेरीटेज टूरिज़्म विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसी सत्र में फिजी के उच्चायुक्त निलेश रोनिल कुमार, किरगीस्तान के राजदूत एकैप आस्कर बेशिमोव, बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद मुस्तफीजुर रहमान,  उज्बेकिस्तान के ट्रेड इकॉनामिक काउंसलर खुर्शीदबेक सामीव, इंडोनेशिया के व्यापार अताशे बोना कुसुमा विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।
इसी दिन शाम के सत्र में एक्सपोर्ट कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस कॉनक्लेव में पंजाब तथा केंद्र सरकार के कई अधिकारी विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। सचदेवा ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा पाईटैक्स में पहली बार नौ व दस दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी प्रकार नौ दिसंबर की शाम पीएचडीसीसीआई के महिला विंग शी फोरम द्वारा पाईटैक्स में पिछले दस वर्षों से लगातार भाग ले रही महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। दस दिसंबर को पीएचडीसीसीआई द्वारा पंजाब सरकार को औद्योगिक क्षेत्र में किए जाने बदलाव के विषय को लेकर एक रिपोर्ट रीलीज की जाएगी जिसे पंजाब सरकार तथा उद्योग विभाग के साथ सांझा किया जाएगा। 
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के सहायक सैक्टरी जनरल नवीन सेठ ने बताया कि पाईटैक्स में देशभर के करीब 450 कारोबारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इजीप्ट, ईरान, थाईलैंड तथा टर्की देशों के कारोबारी अपने उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। भारत में जम्मू-कश्मीर, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा केंद्र शासित लद्दाख राज्य भाग ले रहे हैं। सेठ ने बताया कि पंजाब के कई नामी उद्योगों के अलावा सिडबी, नेशनल जूट बोर्ड, जम्मू एवं कश्मीर ड्रेड प्रमोशनल आग्रेनाइजेशन, केवीआईसी, नाबार्ड, टैक्सटाइल मैन्युफैक्र्चर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, शॉल क्लब, एमएसएमई मंत्रालय भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से मार्कफेड, मिल्फेड, पेडा, अमृतसर विकास प्राधिकरण, पंजाब खादी एवं वीलेज इंडस्ट्री कारपोरेशन, पंजाब पर्यटन विभाग, पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन, पंजाब स्माल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन इस बार के पाईटैक्स में शामिल हो रहे हैं।  
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने बताया कि वर्ष 2005 में जब अमृतसर में पाइटैक्स की शुरूआत की गई थी तो यहां करीब 150 कारोबारियों ने भाग लिया था और महज 50 हजार लोगों ने यहां का दौरा किया था। पिछले साल यहां करीब ढाई लाख लोगों ने भ्रमण किया। यह संख्या इस बार बढऩे की उम्मीद है। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई पंजाब चैप्टर के को-चेयर करण गिल्होत्रा, संजीव सेठी, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह, शी फोरम की स्थानीय संयोजक टीना अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Punjab News
पंजाब: सुनीता केजरीवाल ने AAP के लोकसभा प्रत्याशियों से की मुलाकात अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू AAP में हुए शामिल शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में सात लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की पंजाब के अमृतसर में ट्रिपल मर्डर, युवक ने कत्ल कर किया सरेंडर पंजाब: नवाशहर में BTKF प्रमुख रतनदीप सिंह की हत्या पंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 9 पिस्तौल के साथ चार लोग अरेस्ट पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत पंजाब में गैंगस्टर-पुलिस में फायरिंग, क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम के एक स्टाफ की सीने में गोली लगने से हुई मौत
चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव की तैयारी,पंजाब में आम आदमी पार्टी में 8 प्रत्याशियों की घोषणा, 5 मंत्रियों को दी टिकट
मोहाली के शॉपिंग मॉल में चली गोलियां, गैंगस्टर राजेश डोगरा की ह्त्या