Wednesday, May 15, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
टोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार नेशनल खेलेंगे नीरज चोपड़ाचंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठकअमेरिका: एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप के विमान का विंग कॉर्पोरेट जेट से टकरायाराजस्थान: झुंझुनू की HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गयातेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, कई घायलहरियाणा में गत चार माह में बढ़े 3 लाख 53 हज़ार से अधिक मतदाता पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजितअम्बाला:पी. के आर जैन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के आयोजन के उपलक्ष में प्रेप सैक्शन के छात्रों की माताओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया।
Technology

स्पैम पोस्ट्स से बचाएगा वॉट्सऐप का नया फीचर

March 01, 2018 05:13 AM

COU RSTEY NBT  MARCH 1
स्पैम पोस्ट्स से बचाएगा वॉट्सऐप का नया फीचर


• आईएएनएस, नई दिल्ली

 

अपने प्लैटफॉर्म पर बड़ी संख्या में सर्कुलेट हो रहे स्पैम पोस्ट्स को रोकने के लिए वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में अगर स्पैम पोस्ट किसी अन्य ग्रुप या उसी ग्रुप का ही कोई मेंबर फॉरवर्ड करेगा तो यह 'फॉरवर्डेड मेसेज' के तौर पर दिखाई देगा।

अगर स्पैमर्स किसी ग्रुप में बड़ी संख्या में ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करते हैं तो ऐसी हर पोस्ट के ऊपर 'फॉरवर्डेड मेसेज' लिखा दिखाई देगा। यह फीचर wabetainfo.com ने देखा है जो वॉट्सऐप के 2.18.67 वर्जन के गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम को फॉलो करता है।

वेबसाइट पर बताया गया है कि 'वॉट्सऐप नया फीचर लाने जा रहा है जिसमें किसी अन्य चैट से मेसेज भेजा जाएगा तो उसके सामने 'फॉरवर्डेड मेसेज' लिखा दिखाई देगा। इसमें मेसेज के सामने एक बबल दिखाई देगा।' जब भी कई बार मेसेज फॉरवर्ड किया जाएगा, उसके सामने बबल दिखेगा। वॉट्सऐप दूसरी चैट्स पर स्टिकर्स फॉरवर्ड करने के फीचर को जोड़ने पर भी विचार कर रहा है।
स्पैम मेसेज के ऊपर लिखा होगा फॉरवर्डेड मेसेज

Have something to say? Post your comment