Monday, April 29, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर ही विश्वास, कांग्रेस झूठ का पुलिंदाः नायब सैनीकांग्रेस के अनेक नेता कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे: नायब सैनीमनोहरलाल ने हुड्डा के “घर“ किलोई में कांग्रेस को कहा झूठ बेचने वाली पार्टीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आज रहेंगे कई कार्यक्रम,सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री यमुनानगर के रादौर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा सचखंड ईश्वर दरबार जुरासी पिहोवा (कुरुक्षेत्र) उदासीन ब्रह्म अखाड़ा साहिब || दोपहर 3:00 बजे || मांड़ी पिहोवा (कुरुक्षेत्र) और विजय संकल्प रैली शाम 6:00 बजे सेक्टर 16 पंचकूला में करेंगे सीएमPM मोदी आज बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बागलकोट में रैलियों को संबोधित करेंगेउत्तराखंड: बारिश होने से काबू में आई जंगलों में लगी आगमहादेव बेटिंग ऐप केस: एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस की SIT ने किया गिरफ्तारउत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आग
Technology

इधर वॉट्सऐप नं. बदला, उधर सबको पता चला

March 31, 2018 06:30 AM

COURSTEY NBT MARCH 31

इधर वॉट्सऐप नं. बदला, उधर सबको पता चला


नया 'चेंज नंबर' फीचर ड्यूप्लिकेट चैट्स की समस्या को खत्म कर देगा
कैसे बदलेगा नंबर
यूजर को इसके लिए इसके लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन को चुनकर 'चेंज नंबर' सलेक्ट करना होगा। पुराना और नया नंबर देने के बाद वॉट्सऐप पूछेगा कि आप अपने नए नंबर के बारे में किन कॉन्टैक्ट्स को नोटिफाइ करना चाहते हैं। WABetaInfo ने कहा, माइग्रेशन के बाद प्राप्तकर्ता के फोन पर पुराने चैट के सभी शेयर्ड मैसेज नए में ट्रांसफर हो जाएंगे। वॉट्सऐप के 1.5 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं, जो करीब 60 अरब मैसेज प्रतिदिन शेयर करते हैं। भारत में इसके 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं।• आईएएनएस, नई दिल्ली

 

वॉट्सऐप ने शुक्रवार को एक नए फीचर बीटा अपडेट की शुरुआत की, जो जल्द ही आईओएस, ऐंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स को आसानी से नए नंबर पर डेटा ट्रांसफर की सुविधा देगा। नया 'चेंज नंबर' फीचर इस समय गूगल प्ले स्टोर पर 2.18.97 ऐंड्रॉयड बीटा अपेडट में उपलब्ध है। यह बाद में आईओएस और विंडोज डिवाइसेज में आएगा। वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाले वेबसाइट WABetaInfo पर कहा गया है, 'यह पुराने नंबर चेंज फीचर को बहुत बेहतर बनाता है। आप नोटिफाइ करने के लिए विशेष कॉन्टैक्ट्स चुन सकते हैं और चैट हिस्ट्री नए चैट में पहुंच जाएगी। यह ड्यूप्लिकेट चैट्स की समस्या को खत्म कर देगा।'

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स चाहे तो कुछ या सभी कॉन्टैक्ट्स को नोटिफाइ कर सकता है। आप उन कॉन्टैक्ट्स को भी नोटिफाइ कर सकते हैं, जिनके साथ चैट की हो

Have something to say? Post your comment