Saturday, May 11, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
आम आदमी पार्टी पर विदेशी अलगाववादियों से सैकड़ों करोड़ का चंदा ले रही: नवीन जिन्दलमहिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को जनता देगी वोट की चोट से जवाब - दुष्यंत चौटालामहिलाओं को डराने और किसानों को बदनाम करने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे - नैना चौटालादिल्ली में तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 23 घायलसीतापुर: युवक ने की मां, पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, 6 लोगों की मौतउत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लौट रहे 2 तीर्थ यात्रियों की मौतकांग्रेस में शामिल होने वालों का लगा तांता, आज 50 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेसचण्डीगढ़- 15 मई को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक,हरियाणा सचिवालय में होगी बैठक, बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी
Mahila Jagat

...अगर ऐसा हो तो ब्रेकअप होना ही बेहतर है l

October 23, 2013 03:10 PM

अकसर बहुत से कपल महज औपचारिकता या अकेलेपन के डर से निरस रिलेशनशिप का बोझ भी ढोते रहते हैं. वह मन ही मन झल्लाते रहते हैं और कभी खुद को तो कभी साथी को कोसते हैं. सच तो ये है कि अगर आपकी रिलेशनशिप में तकलीफ ज्यादा है और प्यार कम, तो समझ लीजिए अब अलग होने का वक्त आ गया है.

खबर के मुताबिक GalTime.com की रिलेशनशिप साइकोलॉजिस्ट और डेटिंग कोच जेनिफर ओक्ले का मानना है कि अगर पार्टनर के साथ आपके रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह गया है तो अलग हो जाना कहीं ज्यादा बेहतर है.  

कई बार ऐसा भी होता है कि आप ऐसे हालातों को समझ ही नहीं पाते और चिड़चिड़े से हो जाते हैं. रिलेशनशिप एक्सपर्ट जेनिफर ने कुछ ऐसे संकेत बताए हैं जिनके दिखने पर आप समझ सकते हैं कि आपकी रिलेशनशिप बेहद बुरे दौर से गुजर रही है और उसे अलविदा कहने का समय आ गया है.

जेनिफर के मुताबिक अगर आप ज्यादातर समय उदास रहते हैं, उन बातों से आपको नफरत होने लगी है जो कभी आपको पार्टनर की तरफ आकर्षित किया करती थीं, तो आपको अलग हो जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर पार्टनर के साथ वक्त बिताना अब आपको अच्छा नहीं लगता, और जो वक्त बिताते हैं उसमें भी लड़ाई हो जाती है तो ये बात दिमाग में बैठा लें कि आप दोनों एक दूजे के लिए नहीं बने और इसी वक्त साथ छोड़ देना ही बेहतर है.

इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपकी तरफ देखने की बजाय किसी और की तरफ देखने में दिलचस्पी ले रहा है तो ये इसे भी आप रिलेशनशिप के लिए लाल झंडी मानें.

Have something to say? Post your comment