Saturday, May 04, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में हुए तबादले,ज्वाइंट डायरेक्टर आरएस सांगवान को दिल्ली हरियाणा भवन में नियुक्त किया गयाहरियाणा में अब तक 34.77 करोड़ रुपये की नगदी, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त85 प्लस सीनियर सिटीजन व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के दिन मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की फैसिलिटीभाजपा का सभी सीटें जीतना तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनियाडा. अरविंद शर्मा का नामांकन कराने ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सीएम नायब सैनीकांग्रेस द्वारा 55 साल से बोए गए कांटों को हटा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : मनोहर लालदेश को हिंदू और मुसलमान में बांटने की राजनीति कर रही है कांग्रेस : राजनाथ सिंहपीएम मोदी आज बंगाल और झारखंड में करेंगे रैली
Haryana

मोदी ने लिया समान नागरिक संहिता कानून बनाने का संकल्प :धनखड़

April 20, 2024 09:38 PM
भाजपा के राष्ट्रीय औमप्रकाश धनखड़ ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सांसद डॉ अरविंद शर्मा के साथ क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में ग्रामीणों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाया, कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया, तीन तलाक की रोकथाम के लिए कानून बनाया, सीएए को लागू किया। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से संकल्प किया है कि समान नागरिक संहिता (युनिफोर्म सिविल कोड)का कानून बनाकर लागू किया जाएगा। भाजपा ने उत्तराखंड से इसकी शुरूआत कर दी है। देश की जनता जानती है कि मोदी जी जो कहते हैं उसको पूरा जरूर करते हैं, यही मोदी की गारंटी है।
                  धनखड़ ने कहा कि मोदी की गारंटी के रथ गांव गांव आए और आपके काम आपके गांव में ही किए। हर घर शौचालय बनवाया, रसोई गैस पंहुचाई, नल से शुद्ध जल हर घर पंहुचाया, आयुष्मान योजना से गरीब व्यक्ति की मंहगे ईलाज की चिंता खत्म की। अब आगे 70 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जगों के  निशुल्क ईलाज की गांरटी मोदी ने दी है।  धनखड़ ने कहा कि कोरोना संकल काल में हर व्यक्ति की चिंता भाजपा की मोदी सरकार ने की और फ्री कोरोना के टीके लगाए, गरीब अन्न योजना के तहत फ्री राशन दिया, जो आगे पांच भी फ्री अनाज देने की गारंटी मोदी ने दी है। पीएम सम्मान निधि के पैसे सीधे किसानों के खातों में आ रहे हैं। फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने का कानून बनाया, बीमा योजना बनाकर लागू की। हरियाणा सरकार ने भावांतर भरपाई योजना का लाभ किसानों को दिया। मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रथम कॉपी सिलानी के किसान रामबीर को दिल्ली बुलाकर दी। यह मोदी के दिल में किसानों के सम्मान भाव को दर्शाता है।
                        धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन भ्रष्टाचार की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए है जबकि भाजपा की राजनीति सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने की है । इसलिए देश भर से एक ही आवाज आ रही है इस बार भाजपा 400 पार और फिर से मोदी सरकार। उन्होंने कहा  कि दिल्ली प्रभारी होने के नाते वो पिछले कई दिनों से दिल्ली के प्रचार प्रसार में व्यस्त रहे। दिल्ली का राजनीतिक माहौल भाजपा के पक्ष में है और हरियाणा का भी माहौल भाजपा के पक्ष में है। इसलिए कह सकते हैं हरियाणा और दिल्ली की सभी 17 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है।
ढाकला मंडी में लिया फसल खरीद का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने ढाकला अनाज मंडी में पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया और किसानों से उनका हाल चाल जाना। किसान बंधु धनखड को मंडी में मौजूद किसानों ने कहा कि अबकि बार रामजी की मेहर सै, फसल भी ठीक सै और मंडी में भी टाइम पै फसल ले रहे हैं। गेंहू और सरसों के  भाव भी मोदी ने ठीक कर राखे सै। हम भी लोकसभा और आगे विधानसभा में ठोक कै जोटा मार देंगे। सांसद डॉ अरविंद शर्मा को फिर से लोकसभा में मोदी के साथ भेज देंगे। किसान बोले मोदी का लगाव हरियाणा के किसानों से कुछ ज्यादा ही है, इसलिए सिलानी गांव के किसान रामबीर को दिल्ली बुलाकर पार्टी के घोषणा पत्र की प्रथम कॉपी  सौंपी । इससे हर किसान का सम्मान बढ़ा है।



Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में हुए तबादले,ज्वाइंट डायरेक्टर आरएस सांगवान को दिल्ली हरियाणा भवन में नियुक्त किया गया
हरियाणा में अब तक 34.77 करोड़ रुपये की नगदी, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त 85 प्लस सीनियर सिटीजन व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के दिन मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की फैसिलिटी भाजपा का सभी सीटें जीतना तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया डा. अरविंद शर्मा का नामांकन कराने ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सीएम नायब सैनी कांग्रेस द्वारा 55 साल से बोए गए कांटों को हटा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : मनोहर लाल
देश को हिंदू और मुसलमान में बांटने की राजनीति कर रही है कांग्रेस : राजनाथ सिंह
मतदान प्रक्रिया में स्कूली बच्चों का भी होगा योगदान, हरियाणा में शुरू हुई नई पहल आयुष चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
चुनाव का पर्व-देश का गर्व, हरियाणा में 25 मई को होगा मतदान- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल