हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि धारूहेंडा में जल्द बनाया जाएगा भव्य बस स्टैंड इसके लिए प्रक्रिया चल रही हैं श्री मूल चंद शर्मा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मसानी में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ कर रहेथे। नपा चेयरमैन कँवर सिंह ने परिवहन मंत्री को धारूहेंडा में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा l चेयरमैन ने बताया कि धारूहेंडा का बस स्टैंड 1991 में तत्कालीन परिवहन मंत्री वेद मालिक ने बनवाया था जो अब जर्जर हो चुका था इसलिए 2021 में कोई दुर्घटना न हो इसलिए इस के जर्जर भवन को गिरा दिया गया था उन्होंने मंत्री को बताया कि धारूहेंडा इंडस्ट्री क्षेत्र होने के कारण यात्रियों को बस स्टैंड न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l चेयरमैन ने बताया बस स्टैंड की जगह की निशानदेही हो चुकी है l उन्होंने कहा धारूहेंडा में गत माह हुए ज़न संवाद में मुख्यमंत्री के सामने भी बस स्टैंड बनाने की मांग की गई थी l