Friday, May 09, 2025
Follow us on
Haryana

किसी शहर में एयरपोर्ट का निर्माण होना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और विकास होने से कारोबार एवं रोजगार बढ़ता है’’- गृह मंत्री अनिल विज

September 29, 2023 02:53 PM
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि किसी शहर में एयरपोर्ट का निर्माण होना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और विकास होने से कारोबार एवं रोजगार बढ़ता है। हमें उम्मीद है कि अम्बाला में रिंग रोड के साथ-साथ बड़ी इंडस्ट्री लगेगी और कारोबारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, अंबाला में एयरपोर्ट बनने एवं अन्य परिवहन सुविधाएं बढ़ने से बड़े कारोबारी एवं अधिकारी अन्य शहरों से सुबह यहां आकर शाम को वापस लौट सकेंगे। 
 
श्री विज का आज अम्बाला में अलग-अलग बाजारों में स्वागत किया गया। प्रातः स्थानीय लोग, व्यापारी वर्ग एवं दुकानदार गृह मंत्री अनिल विज के पुराने टी-प्वाइंट पर जश्न मनाते हुए पहुंचे, जहां उनका हार्दिक धन्यवाद जताया गया। आरसीएस उड़ान योजना के तहत सिविल एन्कलेव के शिलान्यास की तिथि 15 अक्टूबर (पहले नवरात्र) तय होने पर बाजारों में लोगों व दुकानदारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। 
 
*हम आधारभूत ढांचे को बढ़ा रहे हैं ताकि विकास हो सके - विज*
 
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास का रास्ता आधारभूत ढांचा बढ़ाने से बनता है और हम आधारभूत ढांचे को बढ़ा रहे हैं ताकि विकास हो सके। उन्होंने बताया कि आरसीएस उड़ान योजना के तहत सिविल एन्कलेव निर्माण हेतु 15 अक्टूबर (पहले नवरात्र) पर शिलान्यास की तारीख तय की गई है और मुख्यमंत्री जी को निमंत्रण दिया गया था जो उन्होंने स्वीकार किया है।
 
*जनरल लैण्ड रजिस्टर में दर्ज हुआ सिविल एन्कलेव का नाम - विज*
 
उन्होंने कहा कि अम्बाला में एयरपोर्ट के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। विमानों के टेक-ऑफ व लैंडिंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी इस्तेमाल होनी थी। इसीलिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती जमीन चाहिए थी और काफी प्रयास के बाद 20 एकड़ जमीन के लिए हरियाणा सरकार ने 133 करोड़ रुपए सहर्ष जमा कराए। अब जनरल लैंड रजिस्टर में हरियाणा सरकार के नाम जमीन का इंद्राज हुआ है।  
 
 
*ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार कर रहे काम- विज*
 
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार का दायित्व ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराना है जिस पर हम लगातार काम कर रहे हैं। किसी ने कहा है कि “अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं, क्योंकि अमेरिका अमीर है, अमेरिका अमीर है, क्योंकि अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं”। हमने रिंग रोड, अम्बाला-साहा रोड बनाकर दी और छावनी की सड़कें बनने जा रही है और इसके टेंडर हो चुके हैं। 
 
*अम्बाला छावनी का स्तर बड़ा हो गया है और अब इसकी गिनती देश के बड़े शहरों में होने लगी है - विज*
 
उन्होंने कहा कि हम 1857 की क्रांति को समर्पित शहीदी स्मारक एवं साइंस म्यूजियम बना रहे हैं जबकि सुभाष पार्क एवं सिविल अस्पताल का निर्माण हो चुका हैं। अम्बाला छावनी में अनेकों प्रोजेक्ट है जिससे यहां सुविधाओं में इजाफा हुआ है। अम्बाला छावनी का स्तर बड़ा हो गया है और अब इसकी गिनती देश के बड़े शहरों में होने लगी है। जब बड़े शहरों में गिनती एवं सुविधाएं मिलती है तो वहां निवेश होता है और इंडस्ट्री लगती है जिससे रोजगार मिलता है। 
 
*पहले छोटा एन्कलेव बनेगा - विज*
 
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सिविल एन्कलेव निर्माण के टेंडर खुलें हैं और तीन पार्टियां आई है जिनमें से एक को आगे टेंडर अलॉट किया जाएगा। पहले छोटा एन्कलेव बनाया जाएगा और यात्रियों को यहां चेक-इन व चेक-आउट किया जाएगा। एन्कलेव से यात्रियों को बस में एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा। बाद में जब एयरपोर्ट चल पड़ेगा तो एयरफोर्स स्टेशन की दीवार से कट मिलेगा और जहाज सवारियां लेकर टैक्सी-वे से रनवे तक जाएगा।
 
इस अवसर पर व्यापारिक वर्ग के अलावा अलग-अलग बाजार एसोसिएशनों से जसवंत जैन, वीरेंद्र ढिल्लों, अजय अग्रवाल, विनोद जौहर, लक्की सहगल, हैप्पी धीर, सुरेंद्र तिवारी, नरेश अग्रवाल, अनिल बहल, सुमित अग्रवाल, फतेहचंद, नवल सूद, विनय मेहता, सचिन, राज कुमार राजा, ललित, सन्नी तुली, अनिल जैन, नंदी, रोहित चौहान, श्याम सुंदर, अशोक, पप्पू बहल सहित अन्य मौजूद थे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, पत्नी हिमांशी से करेंगे मुलाकात
हरियाणा सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए