सूचना प्रौद्योगिकी आज की भागदौड़ की जिंदगी में ट्राइसिटी के लोगों को पिछले 15 वर्षों से संगीत के माध्यम से सुकून दिला रही बसंत गिरिजा श्री सोसाइटी 30 सितंबर, 2023 शनिवार को सांय 4.30 बजे सुरीला सफर-15 का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी भी विशिष्ट अतिथि होंगी।
एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से सेक्टर- 18 के टैगोर थिएटर में सांग व रागिनी जैसी हरियाणवी लोक विधाओं पर ट्राइसिटी के लोगों के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करवाया जाता है और इसी कड़ी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में आयोजित कार्यक्रम सुरीला सफर- 15 में सहयोग दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि संगीत में लता मंगेशकर के योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया था।
उन्होंने बताया कि सोसायटी का ध्येय वाक्य भी "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" है जो लोगों तक पिछले 15 वर्षों से संगीत के माध्यम से पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. एस एस प्रसाद व उनकी पत्नी श्रीमति रंजू प्रसाद संगीत प्रेमी हैं और इस सोसाइटी के संचालन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में भारत के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री सतपाल जैन व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बार काउंसिल के चेयरमैन श्री अशोक सिंगला के अलावा ट्राइसिटी के बुद्धिजीवी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।