Sunday, May 11, 2025
Follow us on
Haryana

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री

September 21, 2023 07:57 PM

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु जनवरी माह तक केंद्र सरकार से 1800 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त यहां एविएशन इंडस्ट्री को बढावा देेने के लिए यूएसटीडी की ट्रेड फाइनेंस अथॉरिटी ने 1.5 मिलियन डॉलर की ग्रांट इन ऐड दी है।

वे गुरुवार को हिसार में सिविल एविएशन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यहां 3200 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब (आईएमसी) बनाया जाना है, जिसका टेंडर तैयार कर लिया गया है। इसके उपरांत यहां बोली के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर पायलट प्रशिक्षण हेतु कई प्राइवेट फ्लाइट ट्रेनिंग ऑपरेटर आगे आए हैं। जल्द ही यहां 100 से 200 पायलट का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग जनवरी-2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस टर्मिनल बिल्डिंग की कैपेसिटी 2.1 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके टेंडर को तैयार कर लिया है, जो एक दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों से स्वीकृतियां/एनओसी प्राप्त हो चुकी हैं। जल्द ही पुराने रनवे को डिलीट करवाकर नए रनवे की नंबरिंग करवा दी जाएगी। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट मानसून ड्रेन , आइसोलेशन-बे , वेहिकुलर लेन , नेविगेशन एड्स , सिक्योरिटी वॉच -टॉवर्स , पैरामीटर रोड आदि कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के एरिया से 132 केवी ईएचटी पॉवर लाइन को शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने राणा माइनर को शिफ्ट करने ,ड्रेनेज एवं सीवरेज सिस्टम , सोलर पार्क समेत अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट के सभी कार्य एवं इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट्स समयबद्ध तरीके से पूरे करें।

हिसार शहर में एलिवेटेड रोड़ के निर्माण के संबंध में उन्होंने बताया कि जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी की फंड प्रादाताओं से जैसे ही दो प्रतिशत की दर पर ऋण सुविधा मिल जाएगी, वैसे ही इसका निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा। इसके लिए जापान की एजेंसी के साथ औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।  
इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, लोक निर्माण विभाग के एसई हरपाल सिंह, कैप्टन आरपी सिंह, परियोजना सलाहकार कैप्टन अमरजीत सिंह गिल, हवाई अड्डा निदेशक एमएस दूहन, दलजीत सिंह, प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य, कृष्ण सिंह मलिक, पीयूष शर्मा आदि उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे हैं विशेष बैठक बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी है मौजूद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर हो रहा हैं मंथन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दें रहे हैं खास निर्देश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज