Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
शुभांशु शुक्ला की कुशल वापसी पर पीएम मोदी ने जताई खुशीड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला, 18 दिन बाद धरती पर रखा कदमयमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टलीपीएम मोदी की अगुवाई में कल 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगीस्पाइसजेट के दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारे गएमहाराष्ट्र: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित भारत के पहले टेस्ला शोरूम पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीससेंट थॉमस स्कूल और DU के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकीचंडीगढ़: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UPSC ने हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों को IAS बनाने के लिए दी हरी झंडी,9 HCS अधिकारियों का नाम प्रोविजिनल लिस्ट में शामिल
 
Haryana

सीएम के सीपीएस राजेश खुल्लर को एम डब्ल्यु बी ने सौंपा माँग-पत्र

September 17, 2023 11:43 AM
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी ने हरियाणा सरकार में चीफ प्रिंसिपल सैक्टरी राजेश खुल्लर से उनके निवास पर मुलाकात की तथा हरियाणा के मीडिया जगत की समस्यओं पर उनसे चर्चा की व मांग पत्र भी दिया।राजेश खुल्लर ने पत्रकारों को जल्दी मेडिकल सुविधा मिले, उस पर घमबीरता भी दिखाई।साथ ही उन्होंने एम डब्ल्यु बी द्वारा दिए गए मांग पत्र की अन्य सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक सोचने व हल निकालने का आस्वाशन भी दिया।गौर तलब है कि राजेश खुल्लर अत्तीत में कई बार डी जी आई पी आर व ए सी एस रह चुके हैं।मीडिया के प्रति उनका दोस्ताना व्यवहार उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली का हिस्सा है। 
         चन्द्र शेखर धरणी ने डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने के नियमों में कुछ परिवर्तन की जरूरत है।जो अन्य राज्यो जैसे पँजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी करने की जरूरत है।उन्होंने डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग की।
       चन्द्र शेखर धरणी द्वारा एम डब्ल्यु बी की तरफ से दिए मांग पत्र में कहा गया है कि मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज(एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाई जाए।पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए।पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।
         चन्द्र शेखर धरणी ने कहा कि हमारी संस्था मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पत्रकारों के कल्याण व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे हरियाणा में कार्य कर रही है। अभी तक बिना किसी भी पत्रकार से एक रुपया लिए 350 पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना मृत्यु बीमा करवाये हैं।संस्था द्वारा 151 पत्रकारों की मुफ्त 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी माननीय सी एम साहिब श्री मनोहरलाल जी के करकमलों से रिलीज करवाई है।हमारी सांस्था ने हरियाणा, यू टी चंडीगढ़, पँजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अभी तक अपनी राज्य इकाईयों का विधिवत गठन व वहां के पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के निशुल्क दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवाए हैं।
 
        बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी
                चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।
 
निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी
             चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। 
 
 
 
पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम
                   चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।
 
एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले
                  चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अम्बाला:नारकीय हालत है, हाइवे के इस हिस्से की: मास्टर महेंद्र वैद
चंडीगढ़: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UPSC ने हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों को IAS बनाने के लिए दी हरी झंडी,9 HCS अधिकारियों का नाम प्रोविजिनल लिस्ट में शामिल हरियाणा के नए गवर्नर का ऐलान,असीम कुमार घोष बनाये गए गवर्नर
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर हुई कार्यवाही, गुरविंदर सिंह, एलडीसी को किया गया निलंबित, आदेश जारी
नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं की गई निलंबित, 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित , बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधा पहले की तरह रहेंगी जारी , क़ानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए जारी किए गए आदेश , गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ़ से जारी किये गये आधिकारिक आदेश
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हरियाणा के करनाल को देश के टॉप 15 स्वच्छ शहरों में मिला स्थान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल शहर को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दी बधाई
मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं, प्रजापति समाज की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और कौशल का प्रतीक - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
लोहगढ़ में बन रहे बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक के लिए 26 लाख रुपये का दिया योगदान