भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार रात इतिहास रच दिया। 25 साल के नीरज ने बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया.
इस चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पहला गोल्ड और ओवरऑल तीसरा मेडल है। पिछले सीजन में नीरज ने सिल्वर और महिला लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।
जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर भाला फेंका, जो उन्हें गोल्ड मेडल दिला गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नदीम ने अपना सीजन बेस्ट स्कोर निकाला। चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच को ब्रॉन्ज मिला। उन्होंने 86.67 मीटर का डिस्टेंस निकाला।