Sunday, May 11, 2025
Follow us on
Sports

हरियाणा पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्षा आरती सिंह राव से पेरिस से लौटी दिव्यांग पूजा यादव ने दिल्ली में की मुलाकात

July 24, 2023 02:20 PM
धारूहेंडा की रहने वाली दिव्यांग पूजा यादव ने पेरिस में आयोजित पैरा एथलिट विश्व चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। पूजा यादव का गर्मजोशी से आज स्वागत किया गया।
हरियाणा पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष ने   पूजा  को बधाई  दी  व खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद पूजा यादव ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत व लगन के दम पर विश्व में एक ऊंचा स्थान हासिल करते हुए अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का बड़ा स्रोत बन कर उभरी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके के लोगों में खुशी है।
आरती सिंह राव ने कहा कि पेरिस में 12 से 17 जुलाई तक पैरा एथलिट विश्व चैंपियनशिप में  पूजा यादव ने जेवलिन थ्रो, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में भाग लिया था। जेवलिन थ्रो में पूजा यादव ने ब्रॉन्ज और डिस्कस थ्रो में छठे स्थान पर रहीं। पूजा यादव बचपन में कुएं में गिर गई थीं। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। वह कई वर्ष तक बिस्तर पर ही रहीं। इसके बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वर्ष 2017 में खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया था।  गौरतलब है उन्होंने जयपुर में आयोजित 17वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शॉटपुट में पदक जीतकर दिव्यांगता को मात दी थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके पास जेवलिन थ्रो, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो तीनों में पदक जीतने का अनुभव है। मैं पूजा यादव को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
 कवि दुष्यंत कुमार की पँक्तियाँ कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। उक्त कथन सच कर दिखाया है पूजा यादव ने बताया कि बचपन में कुएं में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। जिसके चलते उनके आधे शरीर ने काम करना बंद कर दिया। लेकिन व्हीलचेयर पर होने के बाद भी उन्होंने अपनी दिव्यांगता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। व्हीलचेयर पर बैठकर ही उन्होंने  प्रैक्टिस शुरू कर दी। इस  अवसर  पर  नपा  चेयरमैन  कँवर सिंह, नगर पार्षद, मनोज, प्रशांत, नानक,पूर्व  जिला  पार्षद  अजय पटोदा , ब्लॉक समिति धारूहेंडा के  चेयरमैन  दलबीर भाजपा नेता, अशोक  कोसलिया,  नानक, प्रशांत, कृष्ण ,धर्म कालू रामगढ़ सहित  अनेक  गणमान्य लोग  मौजूद रहे l
Have something to say? Post your comment
More Sports News
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान लिया कोलकाता में चल रहे KKR vs CSK मैच में बम धमाके की धमकी आईपीएल में क्रिकेट का नया 'वैभव' 35 गेंद में जड़ दिया शतक
हरिकेन्स” तूफान में उड़ी टीम “ स्मैशर्स “ पवन कुमार की तूफानी पारी से ‘हरिकेन्स’ ने जीता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन
सीएमआर यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी की
IPL: मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला चैंपियंस ट्रॉफी में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स की चकरी... भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीती चैम्पियंस ट्रॉफी h
ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला