Sunday, May 11, 2025
Follow us on
Haryana

चंडीगढ़: किसानों पर लाठीचार्ज गलत हुआ है,अगर 24 घण्टे में किसानों को न्याय नहीं मिला तो मैं चैयरमेन पद से इस्तीफा दूंगा-- रामकरण काला

June 07, 2023 02:21 PM

जेजेपी विधायक एवं शुगर फेड के चैयरमेन रामकरण काला ने शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताया


रामकरण काला ने कहा सूरजमुखी की 6400 रुपये एमएसपी है

4800 रुपये में खरीद की जा रही है 1000 रुपये बोनस दिया जा रहा है जबकि 600 रुपये नुकसान किसानों को हो रहा है

किसानों पर लाठीचार्ज जो हुआ उसमें नही होना चाहिए था -- रामकरण काला

रामकरण काला ने कहा लाठीचार्ज गलत हुआ है चुनाव नजदीक है ऐसे में लाठीचार्ज करना गलत है चंडीगढ़।

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों पर मंगलवार को हुआ लाठीचार्ज मामला।

शुगरफेड के चेयरमैन और शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने विरोध स्वरूप इस्तीफा देने का किया ऐलान।

24 घंटे में जेलों में बंद किसान रिहा नहीं हुए और उनका इलाज सरकार ने नहीं करवाया तो देंगे इस्तीफा।

विधायक रामकरण काला ने लाठीचार्ज की निंदा की। लाठीचार्ज को बताया नाजायज।


कहा, किसानों में 36 बिरादरी के लोग और विभिन्न पार्टी से जुड़े हुए सदस्य थे।

सरकार को बातचीत के जरिए सूरजमुखी खरीद  मसले का समाधान करना चाहिए।

विधायक रामकरण काला नहीं बिना नाम लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी पर भी साधा निशाना।

कहा, सलाहकार के इशारे पर किसानों पर हुआ लाठीचार्ज।

गुरनाम सिंह एक किसान नेता है और उसको समझाना सरकार की जिम्मेदारी है।

लाठीचार्ज के मसले पर वे अपने नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात करेंगे।

सूरजमुखी की खरीद पर किसान और सरकार दोनों को नुकसान हो रहा है। लेकिन किसान नुकसान सहन नहीं कर सकते हैं। सरकार नुकसान कर सकती है सहन।

सूरजमुखी खरीद को लेकर मुख्यमंत्री से पहले भी तीन बार मिल चुका हूं, अब फिर करूंगा मुलाकात।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे हैं विशेष बैठक बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी है मौजूद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर हो रहा हैं मंथन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दें रहे हैं खास निर्देश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज