Friday, April 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकटदिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसलाEVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टPM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बातजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेरपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
Haryana

देश व धर्म के लिए इतना लंबा संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप अकेले योद्धा : कँवर सिंह, नपा चेयरमैन

June 07, 2023 10:35 AM
नपा  चेयरमैन कँवर सिंह ने कहा कि भारत की भूमि वीरों व महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति व मान्यताओं में देश प्रेम सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा से देश के विकास के लिए कार्य किया है। कंवर सिंह ने क्षत्रिय को परिभाषित करते हुए पुराणों का जिक्र करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाज व देश की रक्षा का दायित्व ले वही क्षत्रिय है। नपा  चेयरमैन कँवर सिंह धारूहेंडा में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती    क्षत्रिय महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।  इससे  पूर्व  नपा  चेयरमैन  ने  रैली  को  हरी  झंडी  दिखाई जो  बास रोड  से  कस्बा  के  मुख्य  मार्ग से होते हुए  राजस्थान  बॉर्डर तक  निकाली गई l 
चेयरमैन ने समोराह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ये कोशिश कर रही है कि पूर्व में हमारी युवा पीढ़ी को जो गलत इतिहास पढ़ाया गया है, उसे दुरुस्त किया जाए। तमाम विरोध के बावजूद हमारे प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाली हमारी इतिहास की किताबो में अब देश के सच्चे शूरवीरों व अमर बलिदानियों को उनका उचित स्थान दिया जा रहा है। एनसीआरटी की किताबों में आपको ये बदलाव धीरे धीरे नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इतिहास की किताबों में वास्तिवकता को स्थान दिया जा रहा है आने वाले समय मे हमारी युवा पीढ़ी पूर्व की सरकारों से यह सवाल जरूर करेंगी कि उन्हें गलत इतिहास क्यों पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों को विभिन्न फिल्मों के माध्यम से इतिहास की सच्चाई से अवगत कराया जा रहा है और उन्हें पूरी आशा है भविष्य में महाराणा प्रताप की वीरता व मातृभूमि के प्रेम पर आधारित उनके स्वाभिमान से परिचय कराने वाली फिल्म भी बनेगी। 
 
बीजेपी जिला अध्यक्ष  प्रीतम  चौहान ने कहा कि आज देश मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारे सभी भूले बिसरे वीर बलिदानियों को याद कर उन्हें उचित सम्मान दिया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों में देश प्रेम की एक नई लहर जागृत हुई है जो भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने का प्रमुख माध्यम बनेगी। उन्होंने ने महाराणा प्रताप की वीरता का जिक्र करते हुए देश के युवाओं से आह्वान किया कि देश के युवाओं को उस वक्त के भारत के मैप को निकालकर देखना चाहिए कि कैसे मुगलों के दवाब में आधे से अधिक देश के राजाओं ने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो भारत के वीर सपूतों में महाराणा प्रताप का नाम शीर्ष पर मिलेगा। जिन्होंने अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नही किया। अध्यक्ष कहा कि महाराणा अकेले ऐसे विरले योद्धा थे जो स्वाभिमान व स्वाधीनता की लड़ाई में हर वैभव, हर सुख, हर सुविधा को त्याग कर सबको अपने साथ लेकर चले थे। 
 स्वाधीनता की लड़ाई में महाराणा प्रताप अकेले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने देश व धर्म के लिए इतना लंबा संघर्ष किया। उन्होंने पन्नाधाय के बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी देश के आजादी के इतिहास में इससे बड़ा बलिदान देखने को नहीं मिलता है। पन्नाधाय का मेवाड़ व देश प्रेम के लिए अपने बच्चे को कुर्बान कर देना हम भारतवासियों के लिए सदैव एक प्रेरणा रहेगी l राजपूत  सभा के अध्यक्ष  कैप्टन  चरण सिंह ने भामाशाह के योगदान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके लिए देश प्रथम था। ऐसे में हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके पदचिन्हों का अनुसरण करना होगा।   उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं से अवगत कराना जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के सच्चे वीरों की शौर्य गाथा व उनकी वीरता को सम्मान मिल रहा है. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, वीर सिंह, वीरेंद्र नेगी, योगेश सिंह, लाल सिंह, रण सिंह, शिवकुमार
 सहित आसपास के क्षेत्र से आए अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*