Sunday, May 11, 2025
Follow us on
Haryana

देश व धर्म के लिए इतना लंबा संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप अकेले योद्धा : कँवर सिंह, नपा चेयरमैन

June 07, 2023 10:35 AM
नपा  चेयरमैन कँवर सिंह ने कहा कि भारत की भूमि वीरों व महापुरुषों की जननी है। यहां की संस्कृति व मान्यताओं में देश प्रेम सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा से देश के विकास के लिए कार्य किया है। कंवर सिंह ने क्षत्रिय को परिभाषित करते हुए पुराणों का जिक्र करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाज व देश की रक्षा का दायित्व ले वही क्षत्रिय है। नपा  चेयरमैन कँवर सिंह धारूहेंडा में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती    क्षत्रिय महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।  इससे  पूर्व  नपा  चेयरमैन  ने  रैली  को  हरी  झंडी  दिखाई जो  बास रोड  से  कस्बा  के  मुख्य  मार्ग से होते हुए  राजस्थान  बॉर्डर तक  निकाली गई l 
चेयरमैन ने समोराह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ये कोशिश कर रही है कि पूर्व में हमारी युवा पीढ़ी को जो गलत इतिहास पढ़ाया गया है, उसे दुरुस्त किया जाए। तमाम विरोध के बावजूद हमारे प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाली हमारी इतिहास की किताबो में अब देश के सच्चे शूरवीरों व अमर बलिदानियों को उनका उचित स्थान दिया जा रहा है। एनसीआरटी की किताबों में आपको ये बदलाव धीरे धीरे नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इतिहास की किताबों में वास्तिवकता को स्थान दिया जा रहा है आने वाले समय मे हमारी युवा पीढ़ी पूर्व की सरकारों से यह सवाल जरूर करेंगी कि उन्हें गलत इतिहास क्यों पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों को विभिन्न फिल्मों के माध्यम से इतिहास की सच्चाई से अवगत कराया जा रहा है और उन्हें पूरी आशा है भविष्य में महाराणा प्रताप की वीरता व मातृभूमि के प्रेम पर आधारित उनके स्वाभिमान से परिचय कराने वाली फिल्म भी बनेगी। 
 
बीजेपी जिला अध्यक्ष  प्रीतम  चौहान ने कहा कि आज देश मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारे सभी भूले बिसरे वीर बलिदानियों को याद कर उन्हें उचित सम्मान दिया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों में देश प्रेम की एक नई लहर जागृत हुई है जो भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने का प्रमुख माध्यम बनेगी। उन्होंने ने महाराणा प्रताप की वीरता का जिक्र करते हुए देश के युवाओं से आह्वान किया कि देश के युवाओं को उस वक्त के भारत के मैप को निकालकर देखना चाहिए कि कैसे मुगलों के दवाब में आधे से अधिक देश के राजाओं ने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों को अगर पलटा जाए तो भारत के वीर सपूतों में महाराणा प्रताप का नाम शीर्ष पर मिलेगा। जिन्होंने अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नही किया। अध्यक्ष कहा कि महाराणा अकेले ऐसे विरले योद्धा थे जो स्वाभिमान व स्वाधीनता की लड़ाई में हर वैभव, हर सुख, हर सुविधा को त्याग कर सबको अपने साथ लेकर चले थे। 
 स्वाधीनता की लड़ाई में महाराणा प्रताप अकेले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने देश व धर्म के लिए इतना लंबा संघर्ष किया। उन्होंने पन्नाधाय के बलिदान का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी देश के आजादी के इतिहास में इससे बड़ा बलिदान देखने को नहीं मिलता है। पन्नाधाय का मेवाड़ व देश प्रेम के लिए अपने बच्चे को कुर्बान कर देना हम भारतवासियों के लिए सदैव एक प्रेरणा रहेगी l राजपूत  सभा के अध्यक्ष  कैप्टन  चरण सिंह ने भामाशाह के योगदान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि उनके लिए देश प्रथम था। ऐसे में हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके पदचिन्हों का अनुसरण करना होगा।   उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं से अवगत कराना जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत के सच्चे वीरों की शौर्य गाथा व उनकी वीरता को सम्मान मिल रहा है. इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, वीर सिंह, वीरेंद्र नेगी, योगेश सिंह, लाल सिंह, रण सिंह, शिवकुमार
 सहित आसपास के क्षेत्र से आए अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा: अंबाला कैंट में अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास सुरक्षा सख्त चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ले रहे हैं विशेष बैठक बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव सहित तमाम आला अधिकारी है मौजूद प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीसी, एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़े बैठक में वर्तमान माहौल को देखते हुए खास पहलुओं पर हो रहा हैं मंथन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दें रहे हैं खास निर्देश
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर जिला बार एसोसिएशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पंचकुला में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, शुक्रवार और शनिवार को सभी शिक्षण रहेंगे बंद , प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले
सरकार ने जो कदम उठाया...वो बिल्कुल सही', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विनय नरवाल के पिता ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK सीमा सटे सभी जिलों समेत हरियाणा-पंजाब के एयरबेस पर हाई अलर्ट
पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो युद्ध जैसी परिस्थिति में एकता दिखाने के बजाए हरियाणा का पानी रोक रहे हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि सेना निर्णय लें कि कब और कहां हमला करना है तो यह सेना को ही करने देना चाहिए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, इसीलिए कांग्रेस पाकिस्तान के हक में हिंदुस्तान की फौजों का मनोबल गिराना चाहती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज