Friday, April 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकटदिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसलाEVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टPM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बातजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेरपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
Haryana

गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का किया लोकार्पण

May 27, 2023 04:21 PM
गुरुग्राम  के  विधायक  सुधीर  सिंगला ने शनिवार को जिला नूँह के गांव बिस्सर में कामधेनु योग साधना केन्द्र में कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सुशील कुमार गर्ग, यूपी रेरा के सदस्य कमल कान्त जैन,  धर्म योग फाउंडेशन के संस्थापक पूजनीय स्वामी योग भूषण, सुरेश चव्हाणके,कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता, प्रख्यात कवि  दिनेश  रघुवंशी, हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल,एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी सहित अन्य गणमान्य मौज़ूद रहे ।  
विधायक सुधीर सिंगला ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड भरी ज़िन्दगी तनावयुक्त हो गई है । इस तनाव के कारण अनेक प्रकार की बीमारियाँ शरीर को जकड़ लेती हैं । मनुष्य को चाहिए कि अपनी जीवनचर्या को बेहतर बनाएँ । स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज का भला कर सकता है । उन्होंने कहा कि वैलनेस सेंटर खोलकर कामधेनु संस्थान ने सराहनीय कार्य किया है । इस संस्थान का गुरुग्राम सहित दिल्ली के लोगों को भी लाभ होगा । उन्होंने कहा कि इस परिसर का अवलोकन करते हुए मैंने पाया कि चाहे गौ रक्षा से लेकर गोसंवर्धन या फिर गोबर-गोमूत्र से भिन्न उत्पादों जैसे गो अर्क,नेज़ल ड्रॉप,धूप,संजीवनी रस आदि का निर्माण करना हो ,चाहे भिन्न-भिन्न प्रकार की जैविक खाद का निर्माण करना हो,जैविक खेती करनी हो,चाहे ग्रामीण महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की शिक्षा देनी हो तथा अब इस आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का निर्माण, इस संस्थान ने डॉ. एस.पी गुप्ता तथा शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में इन सब कार्यों को इतनी सहजता से कर दिखाया है जैसे कि यह कोई स्वप्न हो । यह अपने आप में ऐसा एक अनूठा संस्थान है जो हरियाणा,विशेष रूप से मेवात क्षेत्र के संवर्धन में नींव का पत्थर साबित होगा ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सुशील कुमार गर्ग ने कहा कि वे प्राकृतिक चिकित्सा से पिछले 20 वर्षों से जुड़े हुए हैं । भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहकर मैंने प्राकृतिक चिकित्सा को कभी नहीं छोड़ा । श्री गर्ग ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाएं । इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं है । उन्होंने कहा कि छुट्टियों में ऐसे संस्थानों में जाकर लाभ उठाना चाहिए । इससे मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहेगा व छुट्टियों का भरपूर आनन्द भी मिलेगा ।
सुरेश चव्हाणके ने इस अवसर पर कहा कि हमने स्वास्थ्य को आज बाज़ार के हवाले कर दिया है तथा प्रकृति के साथ जीवन जीने के बजाए हम बाज़ार के चिकित्सकों पर अधिक भरोसा करने लगे हैं  तथा बाज़ार हमें कहाँ ले जाएगा इसका अनुमान लगाना अभी मुश्किल है । उन्होंने कहा कि आज सिज़ेरियन डिलिवरी व आई वी एफ ने व्यापार बना दिया है । अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बच्चा लैब में पैदा होगा । उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पूर्व लाखों में कोई एक सिज़ेरियन डिलिवरी होती थी और उस समय बच्चे आपस में एक दूसरों पर व्यंग्य कसते थे कि यह तो पेट फाड़कर पैदा हुआ है । प्रकृति के साथ जिएँ । चव्हाणके ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के बाज़ार को समझना होगा और सह तभी संभव है जब हम प्रकृति के साथ जिएँ । उन्होंने कहा कि दिन में एक घंटा टीवी व मोबाईल का प्रयोग न करें और परिवार के साथ बैठ कर अपने बच्चों को देश एवं आयुर्वेद की सही शिक्षा दें ।
कामधेनु संस्थान के संस्थापक डॉ. एस पी गुप्ता ने संस्थान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि मेवात जिला देश के आकांक्षी ज़िलों में शामिल है । इस जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए उन्होंने वैलनेस सेंटर की स्थापना की है । 
उन्होंने कहा कि हमारी यह छोटी-सी यात्रा गोहत्या के लिए ले जाए जा रहे बेसहारा गोवंश को संरक्षण देने से शुरू हुई थी जिसके उपरान्त हमने गोसंवर्धन का कार्य किया । 2013 में गौशाला की स्थापना के बाद हमें समझ आया की देसी गौ माता को बचाने का एक ही तरीका है कि हमारी अर्थव्यवस्था फिर से गौ माता के उत्पादों से स्वावलम्बी बने। हमने यहाँ नेज़लड्रॉप्स, बाम ,गौ अर्क, तुलसी अर्क और मेडिकेटिड घी एवं आर्गेनिक खेती से उत्पादित जड़ी बूटियों का निर्माण प्रारम्भ किया। उसी से उत्साहित हो कर कामधेनु प्रबंधन समिति ने इस संस्थान की स्थापना का बीड़ा उठाया। 
स्वास्थ्य, जो हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, आज हमारी प्रायोरिटी लिस्ट से गायब हो चुकी है। धनार्जन, मनोरंजन, पर्यटन,विश्राम और काम में ही सारा समय निकल जाता है। इसी कारण आज प्रत्येक व्यक्ति को कोई ना कोई रोग है । हम दूषित अन्न,दूषित जल,दूषित वायु को हर पल ग्रहण कर रहे हैं जिसके लिए हमें अपने शरीर को डी-टॉक्स करना बहुत आवश्यक है ।
स्वामी योग भूषण ने इस अवसर पर कहा कि प्राकृतिक व योग चिकित्सा को अपना लें तो कोई भी बीमारी शरीर में प्रवेश नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि गाय का पेट जब भर जाता है तो उसके सामने चाहे कितना ही स्वादिष्ट व्यंजन रख दो,वह नहीं खाएगी लेकिन मनुष्य पेट भरा होने के बाद भी मना नहीं करेगा और वह हर समय खाने के लिए तैयार रहता है । इससे उदर रोग पैदा होते हैं । उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है । हमें प्रकृति के साथ जीना चाहिए । गौरतलब तलब है कि  स्वास्थ्य मंत्री  अनिल  विज इस  समारोह  के  मुख्य अतिथि  थे लेकिन  मौसम  खराब होने की वजह से  श्री विज कार्यक्रम  में  नहीं  पहुँच  पाए
Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*