Sunday, May 11, 2025
Follow us on
Punjab

अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार किया गया: पंजाब पुलिस

April 23, 2023 08:06 AM

पंजाब। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए. कहा जा रहा था कि वो वैशाखी के मौके पर सरेंडर करेगा, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया. पंजाब पुलिस ने देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए. पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई.



अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था. उसने अजनाला में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ थाने पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इसके बाद उसने कई टीवी चैनलों में दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान की मांग की थी. इतना ही नहीं अमृतपाल ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी.अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले से भी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था. इतना ही नहीं वह प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए डोजियर में दावा किया गया था कि अमृतपाल ISI और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर दुबई से भारत लौटा था. वह मानव बम बनने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा हुआ था.

Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पठानकोट एयरबेस को पाकिस्तानी हमले में कोई नुकसान नहीं पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलीबारी भाखड़ा नंगल डैम पर पंजाब पुलिस की बढ़ी तादाद, DIG की अगवाई में लगाई गई पुलिस,पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा हमें फैसला मंजूर नहीं , पानी हम नहीं जाने देंगे अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने मोहाली से हिरासत में लिया पंजाब: मंत्री धालीवाल बोले- अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड से हुआ हमला अमृतसर: गोल्डन टेम्पल में शख्स ने लोहे की छड़ से किया हमला, पांच लोग घायल पंजाब: गुरदासपुर में जमीन अधीग्रहण पर बवाल, पुलिस कार्रवाई में 7 जख्मी पंजाब: लुधियाना में गिरी इमारत, एक की मौत, कई श्रमिकों के दबे होने की आशंका पंजाब: किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर आज खनौरी में महापंचायत