Friday, April 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशीपंजाब में बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को फांसीहरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपासलमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुईपहलवानों vs बृजभूषण पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आजबिहार: सम्राट चौधरी ने RJD को बताया गुंडों की पार्टी, तेजस्वी बोले- ये हार की बौखलाहटमुर्शिदाबाद: रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद 7 लोग अस्पताल में भर्तीप्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है : नायब सैनी
Haryana

हरियाणा में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए आपरेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने 1334 आरोपियों/अपराधियों को किया गिरफतार- गृह मंत्री अनिल विज

March 27, 2023 04:12 PM
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा समय-समय पर अचानक से आपरेशन ‘आक्रमण’ चलाया जाता है और आपरेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों व धाराओं के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार करके भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध राषि, अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है। 
इस संबंध में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने मॉरिशश से जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस (26 मार्च, 2023) ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है, जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 1443 टीमों का गठन करके 7620 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कुल 565 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 75 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
*आपरेशन के तहत 6459 बोतलें, 141.087 किलोग्राम ड्रग्स, 1222 टैबलेट व 62 कैपसूल, 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद* 
 
श्री विज ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कुल 257 एफआईआर दर्ज की गई, जिसके अंतर्गत 1215 अवैध शराब की बोतलें, देसी की 4288 बोतलें, अंग्रेजी की 271 बोलतें, बीयर की 685 बोतलें और 1366 लीटर लाहन को पकडा गया है। उन्होंने बताया कि गैम्बलिंग एक्ट के तहत 91 एफआईआर दर्ज की गई और 2,30,870 रूपए की राषि जब्त की गई है। इसी प्रकार, एनडीपीएस एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 595 ग्राम अफीम, 52.704 किलोग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोईन, 2.488 किलोग्राम चरस, 35.6 किलोग्राम पोपी हस्क (चूरापोस्त), 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 1222 टैबलेट और 62 कैपसूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई और 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। 
 
*278 संगीन अपराधी पकडे- विज*
 
गृह मंत्री ने बताया कि ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 218 घोषित अपराधियों को गिरफतार किया गया जबकि 39 बेल जंपर, 5 रिवार्डड अपराधी, एक हत्या मामले का आरोपी, एक हत्या के प्रयास का आरोपी, 3 लूटपाट के अपराधी, एक डकैती का अपराधी तथा दो लाख रूपए बरामद, 3 बाल अपराधी, 3 महिलाओं के विरूद्ध अपराधी और 4 पोक्सो के आरोपियों को गिरफतार किया गया है। 
 
*अपराध में प्रयोग हुए वाहन पकडे- विज*
 
उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान 9 मोटरसाइकिल, 3 टैªक्टर ट्रोली, 11 चारपहिया, 360 मोटरवाहन चालान, 02 ई-रिक्षा, 1 रिक्षा, 91 मोबाइल, 3 सिम, 2 हुक्का, 10 साइकिल, 2 नाबालिग लडकियां, 17 टयूबवैल इंजन, 7 सोने के जेवरात, 4 गाय, 1 बछडा, 2 सीएनजी आटो, 9 दोपहिया वाहन, 1 लैपटोप, 2 फारचूनर गाडी, 1 पोलो कार, 7 डंडे, 482 अन्य गिरफतार और 10,76,900 रूपए की राषि बरामद की गई है। इसके अलावा, पांच अन्य घोषित अपराधियों को भी गिरफतार किया गया है। 
 
*जिलावार जानकारी आपरेशन आक्रमण-5 की जानकारी*
 
जिलावार जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि गुरूग्राम में 358 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 217 टीमों का गठन करके 833 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान गुरूग्राम में कुल 94 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 153 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 150 टीमों का गठन करके 622 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान फरीदाबाद में कुल 57 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। श्री विज ने बताया कि सोनीपत में 28 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 46 टीमों का गठन करके 266 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान सोनीपत में कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि पंचकूला में 36 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 33 टीमों का गठन करके 152 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पंचकूला में कुल 9 एफआईआर दर्ज की गई हैं।  इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि अंबाला में 77 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 66 टीमों का गठन करके 331 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान अंबाला में कुल 46 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 8 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
गृह मंत्री ने बताया कि यमुनानगर में 67 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 57 टीमों का गठन करके 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान यमुनानगर में कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र में 45 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 12 टीमों का गठन करके 275 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कुरूक्षेत्र में कुल 40 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 5 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि करनाल में 63 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 72 टीमों का गठन करके 288 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान करनाल में कुल 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ऐसे ही,  उन्होंने बताया कि पानीपत में 53 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 82 टीमों का गठन करके 206 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पानीपत में कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
गृह मंत्री ने बताया कि कैथल में 30 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 43 टीमों का गठन करके 153 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कैथल में कुल 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि हिसार में 16 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 57 टीमों का गठन करके 270 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान हिसार में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि सिरसा में 25 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 63 टीमों का गठन करके 341 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान सिरसा में कुल 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि जींद में 29 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 54 टीमों का गठन करके 246 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान जींद में कुल 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 5 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में 29 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 34 टीमों का गठन करके 304 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान फतेहाबाद में कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि हांसी में 20 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 24 टीमों का गठन करके 146 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान हांसी में कुल 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 
 
श्री विज बताया कि रेवाडी में 21 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 52 टीमों का गठन करके 203 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान रेवाडी में कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 6 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि पलवल में 66 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 46 टीमों का गठन करके 188 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान पलवल में कुल 31 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 4 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि नारनौल में 34 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 42 टीमों को गठन करके 352 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान नारनौल में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि नूंह में 50 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 82 टीमों का गठन करके 492 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान नूंह में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
उन्होंने बताया कि रोहतक में 55 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 48 टीमों का गठन करके 622 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान रोहतक में कुल 34 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 26 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। ऐसे ही,  उन्होंने बताया कि झज्जर में 14 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 51 टीमों का गठन करके 309 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान झज्जर में कुल 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
गृह मंत्री ने बताया कि भिवानी में 32 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 41 टीमों का गठन करके 258 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान भिवानी में कुल 17 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसी तरह, उन्होंने बताया कि दादरी में 16 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 13 टीमों का गठन करके 67 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान दादरी में कुल 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 1 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। 
 
श्री विज ने बताया कि जीआरपी ने इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 24 टीमों का गठन करके 120 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान जीआरपी नकुल 14 एफआईआर दर्ज की हैं जबकि 3 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की हैं। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 10 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 15 टीमों का गठन करके 85 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान एसटीएफ ने कुल 1 एफआईआर दर्ज की हैं। उधर,  एचएसएनसीबी ने 7 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया है जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 16 टीमों का गठन करके 91 पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान एचएसएनसीबी ने कुल 6 एफआईआर दर्ज की हैं। 
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आपरेशन आक्रमण पहले भी राज्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा चुके हैं और उनमें भी पुलिस को भारी सफलता मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अपराधियों के मन में भय पैदा करने के लिए इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में चलाए जाते रहेंगें ताकि राज्य को अपराधमुक्त बनाया जा सकें।
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
चंडीगढ़। अंबाला लोकसभा के लिए INLD प्रत्याशी की घोषणा. सरदार गुरप्रीत सिंह को बनाया प्रत्याशी
हरियाणा में मंत्रियों को विभागों का बंटवाराः गृह विभाग CM ने अपने पास रखा; दलाल नए वित्तमंत्री बने, स्वास्थ्य कमल गुप्ता को सौंपा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार का संरक्षण किया है : नायब सैनी
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, मोटरसाइकिल पर सवार नशा तस्कर को काबू कर 930 ग्राम अफीम बरामद
रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई,चुनाव आयोग ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक
हरियाणा कांग्रेस में हुई महत्वपूर्ण नियुक्तियां,हरियाणा कांग्रेस के कई विभागों के बनाए गए चेयरमैन , नियुक्त हुए सभी सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दी बधाई, कहा - कांग्रेस की मजबूती के लिए करें काम
लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी की पहली लिस्ट जारी, 5 मजबूत उम्मीदवारों की घोषणा
मुख्य सचिव ने डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन
हकृवि की उन्नत तकनीकों व नवाचारों से कांगो गणराज्य के किसानों को मिलेगा लाभ: प्रो. बी.आर. काम्बोज
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में एपीजे सत्या विश्वविद्यालय, गुरूग्राम के कुलपति प्रो. विजय वीर सिंह शिष्टाचार मुलाकात की