हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि दूरस्थ जिलों में तैनात अतिथि अध्यापकों की शिकायतों के निवारण के लिए विभाग द्वारा शिकायत निवारण अभियान चलाया गया जिसमें 1699 अतिथि अध्यापकों ने भाग लिया और इनमें से 1347 अतिथि अध्यापकों को उनके पसंद के विद्यालय में अस्थायी प्रतिनियुक्ति के आधार पर समायोजित किया गया।
शिक्षा मंत्री आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि लेकिन भविष्य में इनकी समस्याओं को सुलझाने हेतु सरकार प्रयासरत है।