Saturday, April 27, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
पंचकूला कोर्ट में करनाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को PO घोषित किया नैनीताल: जंगलों में लगी आग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुलाई बैठकनैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, धुएं से लोगों को सांस लेने में हो रही है परेशानीमुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए...', अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले रॉबर्ट वाड्राआज गुजरात में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाहजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई तीव्रतामानवता की सेवा के लिए रक्तदान सबसे बेहतर कार्यः निदेशक केके कटारियाअसम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब से लड़ेगा चुनाव
Haryana

अनिल विज ही नहीं बोलता बल्कि उसका काम भी बोलता है

March 18, 2023 03:57 PM
अम्बाला: हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बजट सत्र में सदन में उनकीअनुपस्थिति को लेकर एक दैनिक हिंदी समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर अपनी सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लगता है कि मुझे शक है कि ऐसी बेबुनियाद खबर किसी अन्य के कहने पर ही लिखवाई गई है। श्री विज ने कहा कि अच्छा तो यह होता की पत्रकारिता की परंपरा के अनुसार यह पत्रकार यदि मुझसे बात कर लेते तो गलत खबर छापने की बजाय लोगों को इस मामले में सच्चाई का पता तो लग सकता। उन्होंने कहा कि ऐसी गलत खबर छपवाने वालों को शायद मालूम नहीं कि अनिल विज ही नहीं बोलता बल्कि उसका काम भी बोलता है । श्री अनिल विज के मुताबिक मैनें अपने राजनैतिक जीवन में छात्र काल से ले कर 2014 तक भाजपा की सरकार बनने तक मैने अनेक आंदोलनों में हिस्सा लिया है और अनेकों बार मैने पुलिस की लाठियां भी खाई है । अयोध्या प्रकरण के बाद 1991 में भी जब भाजपा व संघ पर प्रतिबंध लगा था तो दिल्ली में इसके विरोध में प्रदर्शन के दौरान मुझ पर भयंकर लाठी चार्ज हुआ था । हमारे मौजूदा डी जी पी ने भी जब वह अंबाला में अतिरिक्त एस पी हुआ करते थे तो मुझ पर लाठी चार्ज किया था । मैं उसकी शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि उस समय वह अपनी ड्यूटी कर रहे रहे थे और मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। इन में से किसी लाठी चार्ज के कारण मेरे सिर में एक गांठ बन गई थी पिछले एक वर्ष से मैंने इसके कारण अपने सिर मैं गहन दर्द सहा है ।मैंने इस क्षेत्र के सभी अस्पतालों वा डाक्टरों की दिखाया है डाक्टर चाहते थे की गांठ गंभीर स्थान पर होने के कारण सिर दर्द बिना ऑपरेशन के दवाइयों द्वारा ठीक हो जाए परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा था। अंततः17 फरवरी 2023 को  मैने पी जी आई के मशहूर डाक्टर सुनील गाबा से इसका ऑपरेशन करवा लिया इसलिए विधान सभा का पहला सत्र जो 21 फरवरी 2023 को शुरू हुआ था  उसमें मैं भाग नहीं ले सका । उसके बाद यह घाव ठीक हो गया और मैने अपनी नियमित गतिविधियां आरंभ कर दीं ।11 मार्च दिन शनिवार की मैंने जनता कैंप भी लगाया जिसमे प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं प्रात: 10.30 से रात्रि 10 बजे तक अंबाला छावनी के विश्राम में सुनी परंतु इसके अगले ही दिन मेरे सिर का घाव न मालूम किन्हीं
 कारणों से दुबारा खुल गया । 13 मार्च 2013 को सुबह 10 बजे फिर पी जी आई के उसी डाक्टर से दुबारा टांके लगवाए और अभी भी मैं उपचारधीन हूं । इसी वजह से मैं सदन का दूसरे सत्र में भी भाग नहीं ले पा रहा हूं । क्योंकि 15 मार्च को मेरे जन्मदिन पर सैकड़ों लोग फूल मालाएं व बुके लेकर मुझे अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए अम्बाला छावनी निवास पर पहुंचे तो उनका वेलकम तथा धन्यवाद करना तो मेरा फर्ज बनता था।  समाचार में यह भी लिखा गया कि मैने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है तो सच्चाई यह है कि पिछले 7- 8 वर्ष में मैने शायद एक ही प्रेस कांफ्रेंस की है वह भी भारत के मशहूर गायक बी प्राक द्वारा मेरे अनुरोध पर देशभक्ति का गाना "आगे बढ़ते जाना है" रिलीज होने पर ।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
पंचकूला कोर्ट में करनाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को PO घोषित किया
मानवता की सेवा के लिए रक्तदान सबसे बेहतर कार्यः निदेशक केके कटारिया
हीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका