किशन लाल पब्लिक कॉलेज के भूगोल विभाग के तत्वावधान में सुदूर संवेदी और भौगोलिक सूचना तंत्र विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व भूगोल विभाग के सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रो शमशेर सिंह यादव ने कहा कि सुदूर संवेदी और भौगोलीय सूचना तंत्र प्रणालियों का जल संसाधन एवं प्रबंधन के अनेक क्षेत्रों, जैसे भू-उपयोग, भू-आच्छादन वर्गीकरण, बाढ़ मैदान प्रबंधन, जल विभाजकों का मानचित्रण एवं प्रबंधन, आवाह क्षेत्र अध्ययन, हिमाच्छादन मानचित्रण जलाशय अवसादन, जलगुणवत्ता अध्ययन और भूजल अध्ययन आदि में अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. बिंदु अरोड़ा ने अतिथि प्रोफेसर का स्वागत किया और विद्यार्थियों के लिए ऐसे आयोजन को आवश्यक बताया।
भूगोल विभागाध्यक्ष संगीता यादव ने मुख्य वक्ता डॉ. शमशेर सिंह यादव का आभार प्रकट करते हुए उनके विषय पर उनकी जानकारी व दूरदर्शितापूर्ण व्याख्यान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ. संदीप, डॉ. रेखा, अनीता, सुशील, प्रीति व रविंदर आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।