आज का दिन अंत्योदय परिवारों के लिए अहम,
प्राचीन काल से सुखी समाज की कल्पना सबने की, सबके निरोगी होने की कामना सबने की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन से ही गरीब की मूलभूत सुविधाओं की कल्पना की
हमनें हमारे राज्य के हिसाब से केंद्र की 120000 वार्षिक आय की सीमा को 180000 तक लेकर गए
परिवार पहचान पत्र के जरिये आम लोगों की जरूरतों को समझा, योजनाएं आखिरी गरीब तक पहुँच अंतिम व्यक्ति का उदय ही सरकार का लक्ष्य
योजनाओं की शुरुआत नीचे से हो जाए तो प्रदेश आगे बढ़ेगा
शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन के सिंद्धांत पर काम कर रही है सरकार
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 550 मेले लगाकर 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को मजबूत करने का लक्ष्य शुरू किया
ओवरसीस प्लेसमेंट सेल बनाकर 1 लाख युवाओं को विदेश में भी रोजगार लायक बनाएंगे
कालेज की विधार्थियों के लिए पासपोर्ट की सुविधा दी
गरीब बच्चों के लिए वर्दी से लेकर भोजन और शिक्षा की व्यवस्था की, 7 लाख बच्चों को टैबलेट देकर तकनीक से जोड़ा
अभी तक केवल साढे़ 9 लाख परिवारों को लाभ मिलता था, आज से 28 लाख परिवारों को ये लाभ मिलेगा
31 दिसम्बर तक सभी को ये कार्ड मिल जाएंगे
इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जाएगा
हरियाणा सरकार बड़े राज्यों में देश में सबसे आगे, हरियाणा की जनता को सुविधाओं का लाभ मिले ये सुनिश्चित करेंगे
करीब 715 अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध, 1500 के करीब बीमारी इसमें समाहित
180000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को घर बैठे पीला कार्ड मिलेगा