Friday, May 09, 2025
Follow us on
Chandigarh

इनसो ने राजस्थान के बाद चंडीगढ़ में लहराया जीत का परचम

October 18, 2022 09:08 PM

चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने राजस्थान के बाद अब चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में भी जीत का परचम लहराया है। पंजाब यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेजों के चुनाव में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया। पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की तो वहीं सेक्टर 46 के राजकीय महाविद्यालय में इनसो का पूरा पैनल विजयी हुआ। इनसो की शानदार जीत के बाद इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्रों के बीच पीयू कैम्पस पहुंचे और इनसो को जीत की बधाई दी तथा युवाओं का आभार व्यक्त किया।


दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिस तरह राजस्थान में युवाओं का इनसो के प्रति भरपूर स्नेह देखने को मिला था, वही इतिहास चंडीगढ़ में युवाओं ने दोहराया हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में इनसो ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिग्विजय ने कहा कि पीयू में इनसो-एबीवीपी व हिमाचल छात्र संगठनों के गठबंधन और अन्य कॉलेजों में इनसो प्रत्याशियों को अच्छे वोट हासिल हुए। उन्होंने कहा कि पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के प्रवेश बिश्नोई ने 1138 रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं सेक्टर 46 के राजकीय महाविद्यालय में इनसो का पूरा पैनल जीता। यहां गौतम सहोता अध्यक्ष, विकास उपाध्यक्ष,  आनंद स्वरूप महासचिव और नीतिका सह सचिव के पद पर विजयी हुई।

Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
चंडीगढ़ मे हूटर आज फिर दोबारा से बज रहे हैं
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने श्री धनवंतरी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर 46-बी कॉलेज परिसर में 250 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी
आज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चंडीगढ़ कूच के लिए रवाना हुए किसानों को पंजाब पुलिस ने रोका, सड़क पर ही धरने पर बैठे किसान पंजाब सरकार के खिलाफ कल प्रदर्शन करेंगे किसान नेता पंजाब: चंडीगढ़ नगर निगम बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्षद
चंडीगढ़ की पहचान मां चंडी के नाम से हुई - पीएम मोदी
चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी,बंडारू दत्तात्रेय ने स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ के दौरे पर जाएंगे
चंडीगढ़:अमित शाह आज पहुंचेंगे पंजाब भवन,पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात भी करेंगे