हरियाणा सरकार द्वारा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं। प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ जेजेपी नेता राजेंद्र लितानी को हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन बनाया हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर राजेंद्र लितानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया हैं। लितानी ने हरियाणा सरकार को विश्वास दिलाया कि उन्हें जो दायित्व दिया गया हैं वे उसे निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि खादी के विकास और कारीगरों के कल्याण के लिए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करेंगे। लितानी ने कहा कि बोर्ड से जुड़ी सभी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।