Friday, April 26, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकटदिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसलाEVM-VVPAT के 100 फीसदी मिलान पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्टकांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्टPM नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर की बातजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेरपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चालोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
Haryana

हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने की उच्चतर शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात

August 17, 2022 04:23 PM
हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ (एचजीसीटीए) की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने प्रधान डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को उच्चतर शिक्षा महानिदेशक राजीव रतन से कॉलेज प्राध्यापकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुलाकात की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि यह वार्ता बहुत सकारात्मक रही जिसमें अधिकतर मांगों पर सहमति बनी और महानिदेशक ने इनको शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विभाग ने सीनियर एवं सिलेक्शन ग्रेड तक पदोन्नति के लिए जरूरी ग्रामीण सेवा की शर्त समाप्त कर दी है। ऑनलाइन तबादले वर्कलोड और स्वीकृत पदों के आधार पर किये जाएंगे तथा म्यूच्यूअल तबादले की स्थिति में मूल महाविद्यालय में
वापसी संभव नहीं होगी। इसके अलावा 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग प्राध्यापक केवल अपनी मर्जी से ही ऑनलाइन ट्रांसफर में भाग ले सकेंगे। उन पर ट्रांसफर की बाध्यता नहीं होगी।
 
शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, वित्त सचिव डॉ. प्रियंका, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार एवं संयुक्त सचिव ज्योति दहिया भी मौजूद रहे I
भेंटवार्ता के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि शिक्षक संघ ने राज्य के प्राध्यापकों की मांगों का डिमांड चार्टर उच्चतर शिक्षा महानिदेशक राजीव रतन को सौंपाI इसके इलावा ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, पे-बैंड फोर के इंटरव्यू और ग्रामीण सेवा के मुद्दों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गईI
 
उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्राध्यापकों के ऑनलाइन तबादले करने की प्रकिया शुरू कर दी है I इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर यूनियन ने कई ठोस सुझाव दिए, जिन पर विभाग ने सहमति प्रदान की। अब तबादले वर्ष 2022 के नवीनतम आंकड़ों एवं एचआरएमएस के डाटा को आधार मान कर किये जाएंगे I इसी के साथ विभिन्न महाविद्यालयों में उपलब्ध रिक्त स्थानों का ब्यौरा विभाग की तरफ से जल्दी ही कॉलेजों में भेजा जाएगा I 
डॉ. प्रतिभा ने बताया कि महानिदेशक ने प्राध्यापकों की सीसीएल एवं पदोन्नति से जुड़े मामलों को शीघ्र ऑनलाइन करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा नोशनल इन्क्रीमेंट, एमफिल पीएचडी के इन्क्रीमेंट और एमटेक आदि की एडवांस इन्क्रीमेंट के मुद्दे पर वित्त विभाग से निरंतर संपर्क करके गाइडलाइन मांगी जा रही है। साथ ही अगले दो महीनो में सिलेक्शन ग्रेड और पे-बैंड फोर के लंबित मामले निपटाने के साथ-साथ प्रोफेसर पदो की फाइल को स्वीकृति देने और प्राचार्यों की नयी पदोन्नति सूची जारी करने का आश्वासन भी महानिदेशक ने दिया।अगर सीनियरिटी लिस्ट पर किसी को आपत्ति है तो विभाग के पास जल्दी भेजें उसके बाद ही प्राचार्यों की प्रमोशन लिस्ट जारी होगी। 
विभाग ने दिव्यांग प्राध्यापकों के 20 आकस्मिक अवकाश, महाविद्यालयों में प्रोफेसर के पद, डेप्युटेशन पॉलिसी, प्राध्यापकों की विभागीय खेल-कूद प्रतियोगिताएं, बिना कोटेशन दो हज़ार रुपये तक की खरीद का अधिकार, अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं जिला स्तर पर कॉलेजों में चल रहे कोर्ट केसों के लिए लीगल एडवाइजर की नियुक्ति की मांगों पर भी विभाग ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इनको निकट भविष्य में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। कोरोना काल में प्राध्यापकों के ग्रीष्मावकाश में किये गए कार्य के बदले विभाग ने अरंड लीव मंजूर करने के लिए अपने केस प्राचार्यों के माध्यम से भिजवाने हेतु कहा।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*