Thursday, May 02, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो सभी बीजेपी को वोट दें- मुख्यमंत्री सैनीपुंडरी "विजय संकल्प रैली" में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनीचुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवालसभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को विभागों के सभी कर्मचारियों का डेटा अपडेट करने के दिए दिशा निर्देश: मुख्य सचिवहिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन सिरसा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया नामांकनहिसार:बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगें , पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे रणजीत चौटाला, नामांकन से पहले सुशीला भवन में होगी रणजीत चौटाला की जनसभा जनसभा के बाद वाहनों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए नामांकन दाख़िल करने पहुंचेंगे रणजीत सिंह चौटालाकुरुक्षेत्र:इनेलो के कुरुक्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार अभय चौटाला आज नामांकन भरेंगे इससे पहले अभय चौटाला नामांकन रैली करेंगे अभय चौटाला की रैली थीम पार्क में आयोजित होगी रैली के बाद अभय चौटाला समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाएंगे
Haryana

गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला शहर में अम्बाला पुलिस रेंज को उपलब्ध करवाई गई हैल्थ एटीएम मशीन का रिबन काटकर किया शुभारम्भ

August 04, 2022 06:06 PM

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि 35 साल से अधिक आयु के जो भी पुलिसकर्मी हैं, उनका 2 साल के अन्दर मेडिकल चैकअप होना अनिवार्य है और यह मेडिकल बिल्कुल निशुल्क होता है। इसी कड़ी में आज श्री विज द्वारा पुलिस ऑडिटोरियम, अम्बाला शहर में अम्बाला पुलिस रेंज को उपलब्ध करवाई गई हैल्थ एटीएम मशीन का रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया।

इस मौके पर श्री विज ने कहा कि नोट बंदी के बाद डिजीटल ने जोर पकड़ा, डिजीटल मनी ट्रांसफर की ओर लोग जागरूक हुए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी डिजीटल की ओर कदम बढ़े हैं और लॉर्डस गू्रप द्वारा सीएसआर फण्ड के माध्यम से यह हैल्थ एटीएम मशीन शुरू की गई है।

गृह मंत्री ने इस मौके पर लॉर्डस समूह द्वारा सीएसआर फण्ड के माध्यम से अम्बाला रेंज को उपलब्ध करवाई गई हैल्थ एटीएम मशीन व डोजी उपलब्ध करवाने के लिए तहेदिल से उनकी सराहना करते हुए कहा कि जमाना तरक्की कर रहा हैं, पहले नब्ज देखकर डॉक्टर ईलाज करता था, बाद में टेस्ट धीरे-धीरे आने लगे। परन्तु आज जैसे आधुनिक तकनीक की ओर बढ़ रहें हैं, आज सभी प्रकार के टेस्ट होने के बाद उसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर मरीज को क्या मेडिसन देनी है उसके तहत उसका उपचार शुरू करता हैं।

इस मशीन के माध्यम से बहुत ही कम समय में 53 टेस्ट हो सकेंगें
लॉर्डस ग्रूपस द्वारा भारत के उत्पादों से निर्मित एवं तकनीक से जो हैल्थ एटीएम मशीन तैयार की गई है उसकी उन्होनें सराहना की । उन्होंने कहा कि इस मशीन के माध्यम से बहुत ही कम समय में 53 टेस्ट हो सकेंगें और इन टेस्टों की रिपोर्ट भी सम्बधिंत पुलिस कर्मी के मोबाईल, उसकी ई-मेल व उस रिपोर्ट की हार्ड कापी मिल सकेगी। उन्होनें कहा कि पुलिस कर्मी को जब भी समय मिले वे अपना चौक इस मशीन के माध्यम से करवा सकते हैं। किसी भी बीमारी के आने से पूर्व हमें इन टेस्टों के माध्यम से ज्ञान हो सकेगा कि कौन सी बीमारी हमारी ओर आकर्षित हो रही हैं, हमारा बीपी, एचपी, शुगर के साथ-साथ हमारी फिटनेस की क्या स्थित क्या है उसका पता चल सकेगा और समय रहते ईलाज करवा सकेगें। हैल्थ एटीएम मशीन की विशेषता यह है कि टैस्ट की रिपोर्ट सम्बन्धित व्यक्ति के पंजीकृत मोबाईल पर तुरंत उपलब्ध होगी। इसके साथ-साथ जिस प्रकार से एटीएम से स्लीप निकलती है उसी प्रकार इस मशीन से सम्बन्धित टैस्टों की रिपोर्ट की पर्ची निकलेगी।

पुलिस विभाग 24 घंटे लोगों की सेवा में उपस्थित रहता है
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे लोगों की सेवा में उपस्थित रहता है। सर्दी, गर्मी, धूप-छांव में हर परिस्थिति में हमारी सेवा के लिए कार्य करता हैं। कोविड महामारी आई लॉकडाउन लगा, शहर के शहर खाली हो गए, पर पुलिस विभाग लोगों की सेवा के लिए तत्परता के साथ खड़ा रहा।
गृह मंत्री ने कहा कि कठिन हालात में हमारी पुलिस दृंढता और निर्भिकता के साथ काम करती है। पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य अच्छा हो, तन-मन से वे स्वस्थ्य होगें तो उसके नतीजे भी अच्छे आएगें।

इस मौके पर एडीजीपी अम्बाला रेंज श्रीकांत जाधव ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्र में निरन्तर कार्य किए जा रहें हैं। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके हित के दृष्टिगत भी अनेकों कदम उठाए गए हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप रंधावा और लॉर्डस ग्रुपस के डायरैक्टर मनव तेली ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक डॉ0 वीना सिंह, पुलिस अधीक्षक अम्बाला जश्रदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक यमुनानगर मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र सुरेन्द्र भौरिया, एसडीएम अम्बाला शहर हितैष मीणा, एएसपी पूजा डाबला, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रणधीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह, प्रिसिपल डॉ0 विकास कोहली, डॉ0 हितैष वर्मा के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो सभी बीजेपी को वोट दें- मुख्यमंत्री सैनी
पुंडरी "विजय संकल्प रैली" में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को विभागों के सभी कर्मचारियों का डेटा अपडेट करने के दिए दिशा निर्देश: मुख्य सचिव
हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन
सिरसा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया नामांकन हिसार:बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगें , पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे रणजीत चौटाला, नामांकन से पहले सुशीला भवन में होगी रणजीत चौटाला की जनसभा जनसभा के बाद वाहनों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए नामांकन दाख़िल करने पहुंचेंगे रणजीत सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र:इनेलो के कुरुक्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार अभय चौटाला आज नामांकन भरेंगे इससे पहले अभय चौटाला नामांकन रैली करेंगे अभय चौटाला की रैली थीम पार्क में आयोजित होगी रैली के बाद अभय चौटाला समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाएंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह 10:00 पहुंचेंगे अंबाला अंबाला लोक सभा से बीजेपी की प्रत्याशी बंतों कटारिया करेंगी नामांकन इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी भी रहेंगे मौजूद , नामांकन के उपरांत लोगों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री जिसको उपरांत दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री पुंडरी पहुचेंगे दोपहर 3 बजे पूंडरी में पब्लिक मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री शाम 5 बजे मुख्यमंत्री रोहतक पहुचेंगे लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक में पार्टी मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
कांग्रेस को खत्म करने की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने ली हुई है : मनोहर लाल