Saturday, April 27, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब से लड़ेगा चुनावकांग्रेस CEC की बैठक कल, अमेठी-रायबरेली की सीटों को लेकर होगी चर्चाकेजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद CM पद से इस्तीफा न देकर व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा: दिल्ली HCहीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवालमनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर आज होगी सुनवाईBJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में करेंगे रोडशोलोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारीआपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी
Haryana

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव से बचने के लिए नए-नए बहाने ढूंढ रहे- विज

January 16, 2022 05:22 PM
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होने का प्रभाव हरियाणा में पड़ा है। दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के तीन जिलों में संक्रमण दर काफी ज्यादा है मगर इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है। 
 
पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम है। मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में उसे पूरा उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों का असर एनसीआर क्षेत्र में पड़ा है और गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है। 
 
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं और उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है, लेकिन हरियाणा में इस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण व दवाएं प्रदेश में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है चाहे वह दिल्ली से हो या किसी और राज्य से हो। 
 
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन भी हरियाणा में तेजी से की जा रही है और अब तक पहली डोज 100 प्रतिशत तक लगाई जा चुकी है, इसी तरह दूसरी डोज भी 77 प्रतिशत लग चुकी है। इसके अलावा, 7 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने टीका नहीं लगवाया उन्हें आगे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
 
*जो प्रत्याशी हार रहा होता है वह चुनाव नहीं चाहता : अनिल विज* 
 
हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा चुनाव के लिए तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी हार रहा होता है वह चाहता है कि चुनाव ही न हों, इसके लिए वो चुनाव से बचने के लिए नए-नए बहाने ढूंढता है। गौरतलब है कि चन्नी ने गत दिवस चुनाव की तारीख एक तारीख तक बढ़ाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की थी। 
 
*अखिलेश अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की चिंता करें, योगी किसी भी सीट से लड़ेंगे तो जीतेंगे : अनिल विज* 
 
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने के बजाए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की चिंता करें तो बेहतर होगा। गृह मंत्री विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से यदि चुनाव लड़ेंगे तो वह भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। गौरतलब हैं कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने पर तंज किया था।
Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है