पंचकूला में आज फूटा कोरोना बम।*
*वहीं एक 47 वर्षीय महिला की कोरोना से हुई मौत।*
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।
पंचकूला की कोविड लैब में आज 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इनमें से 94 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।
जिनमें 54 पुरुष और 40 महिलाएं शामिल हैं।
पंचकूला के रामपुर जंगी में एक 40 वर्षीय महिला की आज कोरोना से हुई मौत।
मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 154 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।
जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इनमें 234 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
पंचकूला जिले में अबतक 382 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।
जिले में अबतक 518909 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।
पंचकूला में अबतक 2263 लोग विदेश से लौटे हैं।
जिनमें से 2250 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।
वहीं विदेश से लौटे 13 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।