Thursday, April 25, 2024
Follow us on
Chandigarh

चंडीगढ़ में सुखना लेक अब संडे को रहेगी बंद,प्रशासन ने नई गाइडलाइन के आदेश जारी किए

January 02, 2022 09:23 PM

नगर प्रशासक के सलाहकार एवं स्टेट आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन धर्मपाल ने आदेश कर कहा कि सुखना लेक पर 3 जनवरी से सुबह 5 से 9 बजे तक और सायं 6 से 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक किसी प्रकार की कोई वोटिंग करने की अनुमति नहीं होगी।
सुखना लेक पर केवल पैदल सैर करने की अनुमति भी कोविड प्रोटॉकाल का सख्ती से पालन करने वालों को दी जाएगी। वहीं सुखना लेक अब हर रविवार को बंद रहेगी। वहीं चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह कोविड प्रोटॉकाल का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों का तत्काल चालान करें। किसी को भी इसमें ढील बरतने न दी जाए।
वहीं शहर में अब धीरे धीरे प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने की प्रक्रिया शुरू होती दिख रही है। कोविड के केसों की संख्या बढऩे पर शहरवासी बेखौफ बिना मास्क व  न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

कॉफी हाउसों, मैरिज पलैसों, बैंकेट हालों को 50प्रतिशत क्षमता में चलाना होगा

शहर में कोविड के मरीजों की संख्या बढऩे पर नगर प्रशासन की ओर से शहर में सुखना लेक को हर रविवार को बंद रखने के आदेश के बाद अब प्रशासन ने शहर में होटलों, कैफे, कॉफी हाउसों, खाने के स्टालों, मैरिज पलैसों, बैंकेट हालों  आदि तो खुले रहेंगे  लेकिन इसमें अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाना होगा। यानी  इन स्थलों में 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश दिया जाएगा, वह भी जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई होंगी। इसमें इन होटलों व मैरिज पलैसों आदि के स्टाफ को भी कोविड की दोनों डोज लगी होनी अनिवार्य होगी। जिसे उक्त नहीं लगी होगी उसे प्रवेश देने पर प्रतिबंध होगा। उक्त आदेश स्टेट आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन व सलाहकार धर्मपाल ने जारी किये। उक्त आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जहां इन आदेशों की अवहेलना होगी उस संस्थान के प्रबंधकों एवं संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शहर में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ता देख अब लोगों को अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में अपने रिश्तेदारों की सूची में करनी पडे़ेगी कटौती। इससे मैरिज पलैसों व होटलों के संचालकों को फिर से नुकसान होगा।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Chandigarh News
विक्रम सिंह सैनी ओस्का के चंडीगढ़ कोर्डिनेटर नियुक्त
चंडीगढ़। चंडीगढ़ लोक सभा के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी घोषणा, मनीष तिवारी होंगे चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी,वर्तमान में आनंदपुर साहिब से हैं मनीष तिवारी कांग्रेस के वर्तमान सांसद
चंडीगढ़ से कटा किरण खैर का टिकट, संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार,BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
AAP नेता संजय सिंह का आज चंडीगढ़ दौरे पर, पंजाब के पार्टी लीडर्स के साथ करेंगे बैठक Air इंडिया-विस्तारा विलय का आज मूल्यांकन करेगा NCLT, सितंबर 2023 में मिली थी मंजूरी चंडीगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, शराब घोटाले से जुड़े मामले में 20 जगहों पर छापेमारी
चंडीगढ़:चौथी योगासन खेल चैम्पियनशिप आयोजित
चंडीगढ़:प मेयर ने नगर निगम हाउस मीटिंग में फ्री 20 हजार लीटर पानी और मार्केट्स में फ्री पार्किंग का प्रस्ताव किया पास चंडीगढ़ मेयर चुनाव: BJP के कुलजीत संधू ने जीता सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुनवाई से पहले रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट