Friday, April 26, 2024
Follow us on
Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आधुनिक राजस्व रिकॉर्ड रूम का किया उद्घाटन

November 21, 2021 01:32 PM

सीएम मनोहर लाल वीसी से किया माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम का लोकार्पण

- लघु सचिवालय परिसर में जिलावासियों को मिली माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम की सुविधा

- सुशासन की एक ओर नई पहल, रेवेन्यू डिपार्टमेंट का पुराना रिकार्ड अब एक क्लिक पर उपलब्ध


 डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिलावासियों के लिए अच्छी पहल है।


अब जमीन के पुराने रिकार्ड एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध होंगे।


 जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय परिसर में मॉडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम के माध्यम से अब आसानी से राजस्व विभाग के पुराने रिकार्ड लेने की सुविधा होगी।



हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से झज्जर सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम का लोकार्पण किया।


डीसी ने बताया कि माडर्न रेवेन्यू रिकार्ड रूम में बरसों पुराने राजस्व अभिलेखों को डिजिटाइज किया गया है


 अब ये रिकॉर्ड माउस की एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध है।


 जबकि पहले इसे देखने और ट्रेस करने में काफी समय लगता था। संरक्षित रिकार्ड में कुछ तो 1870 से भी पुराने हैं। इस नई पहल के तहत, महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड और दस्तावेजों को स्कैन, सूचीबद्ध किया गया है


 आधुनिक रिकॉर्ड रूम स्थित बॉक्स में व्यवस्थित ढंग से रखा गया है।


 झज्जर में रेवेन्यू के पुराने रिकार्ड की 50 लाख से अधिक इमेज अपलोड है।


इन इमेज को राजस्व विभाग द्वारा वेरीफाइड किया गया है। उन्होंने बताया कि सुशासन की दिशा में आमजन को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए हरियाणा सरकार का यह बड़ा कदम है।



रेवेन्यु रिकार्ड के डिजिटाइजेशन से पहले मैन्युअल तरीके से लोगों को पुरानी जानकारी लेने के लिए लंबा समय लगता है


लेकिन माडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम से अब यह सुविधा लोगों को आज हरियाणा के मुख्यमंत्री दी

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है
*आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की।*