हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश में रविवार से धान की खरीद की विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक ई - खरीद पोर्टल के माध्यम से 3 लाख 60 हज़ार टन धान के गेट पास जारी हो चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि धान की ज़्यादा आवक से होने वाली समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं और अगले दो तीन दिनों में खरीद प्रक्रिया सुचारू हो जायेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार परेशानी नहीं होने दी जाएगी।