सांग उत्सव के अंतिम दिन हिसार विश्वविद्यालय की संगीत की प्रोफेसर संध्या शर्मा ने सांग जयमल फत्ते प्रस्तुत किया ।
इस मौके पे हरियाणा कला परिषद रोहतक क्षेत्र के निदेशक गजेन्द्र फौगाट ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संस्कृति पुरुष हैं । उनके संस्कार ही उन्हें आज इस मकाम पे लाये हैं कि वो प्रदेश की दूसरी बार सेवा कर रहे हैं । अपनी जड़ों से जुड़े व आम लोगों की तकलीफों को समझने वाले सी एम मनोहर ने आज हर वर्ग की खुशहाली के लिए ऐतिहासिक काम शुरू कर रखे हैं ।प्रदेश का सौभाग्य है कि उसे ऐसा कर्मठ,ईमानदार सी एम मिला ।
कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह से उत्साहित फौगाट ने कहा कि प्रदेश में लोक गीत-संगीत,सांग व कला की ऐसी सरस्वती नदी प्रवाहित कर देंगे कि जो युवा ऊर्जा नष्ट करने वाले भटकाव,नशे,आपराधिक प्रवृत्ति की और मुड़े हैं उनका रास्ता मोड़ देंगे । उन्होंने कहा कि खेल,कला,संस्कृति से ही युवाओं की ऊर्जा का सही उपयोग होगा ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संदेश देते हुए समाजसेवी राजेश जी ने कहा कि युवा खुद को पहचाने और अपने अंदर की सृजनात्मकता को उभारें ।तभी वो एक स्वस्थ समाज और उन्नत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में दादा लख्मीचंद कला विकास मंच के संस्थापक वीरेंद्र शर्मा ने सबका धन्यवाद किया ।इस अवसर पे हरपाल ढांढा,संस्था की महिला प्रधान रजनी बेनीवाल,पुरुष प्रधान ऋषिपाल शास्त्री,एस डी कॉलेज की प्राध्यापिका संतोष तृप्ति,कला परिषद से नवीन लाम्बा,मिंटू के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
*बॉक्स*
कार्यक्रम में हाल ही में वायरल हुई डांसिंग सनसनी नन्ही जाह्नवी बटला ने अपनी प्रस्तुती देने के बाद गजेन्द्र फौगाट को भी अपने साथ नाचने के लिए कहा । फौगाट ने भी जाह्नवी के साथ ताल से ताल मिलाई ।फौगाट ने जब मंच पे जाह्नवी के पैर छुए तो सारा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।