Wednesday, December 17, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
लोकसभा में परमाणु ऊर्जा बिल पास, विपक्ष का वॉकआउटपीएम मोदी ओमान के मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मीटिंगमथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में पांच और मौत, अबतक 18 ने गंवाई जानइग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले शुरूकैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने यमुनानगर में ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षणहरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा युक्त कागज और स्वतः परिवर्तन की है सुविधाकुरुक्षेत्र में आयोजित होगी 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनीनवजात बीमार बच्चों को चिकित्सा सुविधाओं से महरूम नहीं रहने दिया जाएगा : आरती सिंह राव
 
Haryana

हरियाणा के युवाओं को सामाजिक और आर्थिक न्याय देगा 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम - दुष्यंत चौटाला

March 06, 2021 11:47 PM

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि देश के विकास में हरियाणा का पूरा योगदान होने के बावजूद राज्य की बेरोजगारी दर बढ़ना और हरियाणा के युवाओं को नौकरियों से वंचित रखना कई सवाल खड़े करता है और इन सबका जवाब हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देकर ही दिया जा सकता था इसलिए हरियाणवी युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा उन्हें अपना हक दिलाने के लिए 75 प्रतिशत रोजगार बिल सरकार लेकर आई है।

 

उन्होंने बताया कि भौगोलिक और जनसंख्या दोनों में हरियाणा भारत का एक छोटा प्रदेश है लेकिन इसके बावजूद सामाजिकराजनीतिकआर्थिक रूप में देश की तरक्की और समृद्धि में हरियाणा का योगदान बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश की जीएसटी में हरियाणा का योगदान 4.7 प्रतिशतरक्षा सेवाओं जैसे कि आर्मीनेवीएयर फोर्स आदि में भी हरियाणा की भागीदारी 10 प्रतिशत से कम नहीं है। वहीं शिक्षातकनीकसामान्य सेवाओंखेलों के क्षेत्र में तो ये भागीदारी और भी कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्रामफरीदाबादसोनीपत आदि जिलों ने लाखों एकड़ जमीन देकरहजारों एकड़ जमीन में घरहाइवेकारखानेकार्यालय बनवाकर हरियाणा ने न सिर्फ देश की राजधानी का बोझ कम किया बल्कि ट्रैफिक जाम आदि की समस्याओं से मुक्ति दिलवाई है। लेकिन देश के विकासगौरव और सुविधाओं में इतना बड़ा योगदान देने के बावजूद हरियाणा अपने नागरिकों की आर्थिकसामाजिक सुरक्षा की रक्षा करने में पीछे रहा है।

 

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगारघर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने वाले हरियाणा राज्य में बेरोजगारी दर बढ़ी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले दो दशक में लाखों एकड़ जमीन अधिग्रहण करके जो कारखानेकंपनियां हरियाणा में लगी उसमें हरियाणा के मूल निवासी तो 15 प्रतिशत से भी कम है और एक लाख रुपए सैलरी जैसी पोस्ट वाली बड़ी नौकरियों में तो ये प्रतिशत एक से भी नीचे है।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं की प्रतिभाकौशलता और परिश्रम में कोई कमी नहीं है क्योंकि देश की रक्षा सेवाओं में,  सामान्य सेवाओं आदि में अन्य राज्यों से कई गुणा ज्यादा योगदान है। दुष्यंत ने कहा कि राज्य के युवा आईएएसआईआईटीमेडिकल जैसी परीक्षाएं टॉप कर रहे हैं तो वहीं खेलों की मेडल अंक तालिका में भी हरियाणा ऊपर रहा है।

 

उन्होंने रोजगार बिल को हरियाणा के लिए समय की जरूरत व प्रदेश का हक बताते हुए कहा कि 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम एक तरफ रोजगार देकर हरियाणा के युवाओं को सामाजिक और आर्थिक न्याय प्रदान करेगादूसरी तरफ प्रति व्यक्ति आय बढ़ाकरउद्योगों की उत्पादकता बढ़ाकरसौहार्द्र का माहौल बनाकर देश के आर्थिक विकास में और बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हरियाणा सरकार द्वारा पास किए 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम की संवैधानिकता पर सवाल उठा रहे है लेकिन 'हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट एक्टपूर्ण रूप से संवैधानिक है और संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 16 सिर्फ राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली नौकरियों में निवास स्थान के आधार पर आरक्षण देने पर पाबंदी लगाता हैन कि प्राइवेट रोजगारों पर। बल्कि देश का संविधान तो कहीं न कहीं प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण के पक्ष में है क्योंकि संविधान के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में राज्य को निर्देश दिया गया है कि वो नागरिकों को रोजगार दें। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में रोजगार को एक मौलिक आधार माना गया है और राज्य सरकार की ये संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वो रोजगार देने के लिए कानून बनाएं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कानून से कंपनियोंउद्योगोंअर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम को सभी उद्योगपतियोंकंपनियों आदि से आठ दौर की चर्चा के बाद सहमति से ड्राफ्ट किया गया है। 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने यमुनानगर में ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा युक्त कागज और स्वतः परिवर्तन की है सुविधा कुरुक्षेत्र में आयोजित होगी 41वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी नवजात बीमार बच्चों को चिकित्सा सुविधाओं से महरूम नहीं रहने दिया जाएगा : आरती सिंह राव बिजली बिलिंग में त्रुटि पर आरटीएस आयोग का संज्ञान, उपभोक्ता को मुआवजा देने के निर्देश जनसेवा शासन की मूल भावना, हर शिकायत का सम्मानपूर्वक समाधान सुनिश्चित हो – मुख्यमंत्री हरियाणा विधान सभा में कार्य सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हरियाणा में वर्ष 2026 के लिए छुट्टियों, विशेष दिवसों की अधिसूचना जारी विकसित भारत के संकल्प में सहकारिता का होगा महत्वपूर्ण योगदान, देश में स्थापित की जाएंगी 150 चीनी मिलें: डॉ. अरविंद शर्मा हरियाणा में एग्रीस्टैक के तहत 1.38 करोड़ किसानों का पंजीकरण; ओटीपी-आधारित आधार प्रमाणीकरण