Thursday, November 06, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
पंजाब: इस सीजन पराली जलाने के मामलों में सीएम भगवंत मान का गृह जिला संगरूर टॉप परपलवल में बीजेपी नेता के मकान नंबर 150 पर 66 वोटर्स दर्ज हैं- राहुल गांधीहरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम कैसे?' राहुल गांधी का सवालपहली बार हरियाणा चुनाव में ऐसा हुआ जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे: राहुल गांधीइनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह आज अपने बेटे गौरव सिंह के साथ चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) जॉइन कीगुरुपर्व के अवसर पर श्री बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गुरुद्वारे श्री बंगला साहिब में मत्था टेककर प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए की अरदासबख्शे नहीं जाएंगे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले केमिस्ट: आरती सिंह रावअम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विज
 
Haryana

हरियाणा के युवाओं को सामाजिक और आर्थिक न्याय देगा 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम - दुष्यंत चौटाला

March 06, 2021 11:47 PM

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि देश के विकास में हरियाणा का पूरा योगदान होने के बावजूद राज्य की बेरोजगारी दर बढ़ना और हरियाणा के युवाओं को नौकरियों से वंचित रखना कई सवाल खड़े करता है और इन सबका जवाब हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देकर ही दिया जा सकता था इसलिए हरियाणवी युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा उन्हें अपना हक दिलाने के लिए 75 प्रतिशत रोजगार बिल सरकार लेकर आई है।

 

उन्होंने बताया कि भौगोलिक और जनसंख्या दोनों में हरियाणा भारत का एक छोटा प्रदेश है लेकिन इसके बावजूद सामाजिकराजनीतिकआर्थिक रूप में देश की तरक्की और समृद्धि में हरियाणा का योगदान बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश की जीएसटी में हरियाणा का योगदान 4.7 प्रतिशतरक्षा सेवाओं जैसे कि आर्मीनेवीएयर फोर्स आदि में भी हरियाणा की भागीदारी 10 प्रतिशत से कम नहीं है। वहीं शिक्षातकनीकसामान्य सेवाओंखेलों के क्षेत्र में तो ये भागीदारी और भी कई गुणा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्रामफरीदाबादसोनीपत आदि जिलों ने लाखों एकड़ जमीन देकरहजारों एकड़ जमीन में घरहाइवेकारखानेकार्यालय बनवाकर हरियाणा ने न सिर्फ देश की राजधानी का बोझ कम किया बल्कि ट्रैफिक जाम आदि की समस्याओं से मुक्ति दिलवाई है। लेकिन देश के विकासगौरव और सुविधाओं में इतना बड़ा योगदान देने के बावजूद हरियाणा अपने नागरिकों की आर्थिकसामाजिक सुरक्षा की रक्षा करने में पीछे रहा है।

 

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगारघर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने वाले हरियाणा राज्य में बेरोजगारी दर बढ़ी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले दो दशक में लाखों एकड़ जमीन अधिग्रहण करके जो कारखानेकंपनियां हरियाणा में लगी उसमें हरियाणा के मूल निवासी तो 15 प्रतिशत से भी कम है और एक लाख रुपए सैलरी जैसी पोस्ट वाली बड़ी नौकरियों में तो ये प्रतिशत एक से भी नीचे है।

 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं की प्रतिभाकौशलता और परिश्रम में कोई कमी नहीं है क्योंकि देश की रक्षा सेवाओं में,  सामान्य सेवाओं आदि में अन्य राज्यों से कई गुणा ज्यादा योगदान है। दुष्यंत ने कहा कि राज्य के युवा आईएएसआईआईटीमेडिकल जैसी परीक्षाएं टॉप कर रहे हैं तो वहीं खेलों की मेडल अंक तालिका में भी हरियाणा ऊपर रहा है।

 

उन्होंने रोजगार बिल को हरियाणा के लिए समय की जरूरत व प्रदेश का हक बताते हुए कहा कि 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम एक तरफ रोजगार देकर हरियाणा के युवाओं को सामाजिक और आर्थिक न्याय प्रदान करेगादूसरी तरफ प्रति व्यक्ति आय बढ़ाकरउद्योगों की उत्पादकता बढ़ाकरसौहार्द्र का माहौल बनाकर देश के आर्थिक विकास में और बढ़-चढ़कर योगदान देगा।

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हरियाणा सरकार द्वारा पास किए 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम की संवैधानिकता पर सवाल उठा रहे है लेकिन 'हरियाणा स्टेट एम्प्लॉयमेंट ऑफ लोकल कैंडिडेट एक्टपूर्ण रूप से संवैधानिक है और संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 16 सिर्फ राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली नौकरियों में निवास स्थान के आधार पर आरक्षण देने पर पाबंदी लगाता हैन कि प्राइवेट रोजगारों पर। बल्कि देश का संविधान तो कहीं न कहीं प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण के पक्ष में है क्योंकि संविधान के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में राज्य को निर्देश दिया गया है कि वो नागरिकों को रोजगार दें। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 में रोजगार को एक मौलिक आधार माना गया है और राज्य सरकार की ये संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वो रोजगार देने के लिए कानून बनाएं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कानून से कंपनियोंउद्योगोंअर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा क्योंकि 75 प्रतिशत आरक्षण अधिनियम को सभी उद्योगपतियोंकंपनियों आदि से आठ दौर की चर्चा के बाद सहमति से ड्राफ्ट किया गया है। 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
पलवल में बीजेपी नेता के मकान नंबर 150 पर 66 वोटर्स दर्ज हैं- राहुल गांधी हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम कैसे?' राहुल गांधी का सवाल पहली बार हरियाणा चुनाव में ऐसा हुआ जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे: राहुल गांधी
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हरियाणा के पूर्व मंत्री संपत सिंह आज अपने बेटे गौरव सिंह के साथ चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) जॉइन की
बख्शे नहीं जाएंगे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले केमिस्ट: आरती सिंह राव अम्बाला छावनी व शहर के मध्य परिवहन सेवा का होगा सुदृढ़ीकरण: अनिल विज राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध : आरती सिंह राव श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की किसानों को बड़ी राहत बाढ़ एवं भारी वर्षा से प्रभावित किसानों के बिजली बिल 6 माह के लिए स्थगित