चंडीगढ़ 16 फरवरी -करतार आसरा औरफनेज और ओल्ड एज होम में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया, जहाँ न्यू थॉट ,न्यू होप की मुख्य डॉ किरण ने डा अनुराधा,उर्मिल जी, राजी जी, किरण जी, सुखवंत जी, कँवलजित सिंघ जी और देविका के साथ मिल कर बुज़ुर्गों और बच्चों में मीठे चावल और नमकीन पुलाओ का वितरण किया। इस मौके पर ऐन जी ओ “न्यू थॉट ,न्यू होप“ ने बुज़ुर्गों को ताकत की दवाई भी वितरित की गई । सभी ने मिल कर गीत गाए और शेरो शायरी भी करी और बसंत पंचमी का आनंद उठाया। बुज़ुर्गों और बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द कह कर उनको प्रेरित किया। समारोह का समापन भजन गा कर हुआ जिसके बाद बलजीत सिंघ जी ने सब का दिल से धन्यवाद किया और समय निकाल कर दोबारा आने का निमंत्रण दिया