Saturday, April 27, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब से लड़ेगा चुनावकांग्रेस CEC की बैठक कल, अमेठी-रायबरेली की सीटों को लेकर होगी चर्चाकेजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद CM पद से इस्तीफा न देकर व्यक्तिगत हित को ऊपर रखा: दिल्ली HCहीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवालमनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर आज होगी सुनवाईBJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कर्नाटक में करेंगे रोडशोलोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारीआपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी
Haryana

शक्तिरानी को सम्मान न देकर शिष्टाचार भूले निगम कमिश्नर पार्थ गुप्ता: मेहता

January 15, 2021 08:08 PM

नगर निगम चुनाव के शपथ ग्रहण के साथ ही पूरी प्रक्रिया खत्म हो गई। लेकिन अब निगम कमिश्नर पार्थ गुप्ता द्वारा शिष्टाचार न निभाने पर राजनीति की नई आहट भी पैदा हो गई है। क्योंकि जब शपथ ग्रहण के बाद हजपा की 67 वर्षीय शक्ति रानी शर्मा नगर निगम मेयर की कुर्सी संभालने गईं तो वहां स्वागत करने वाला कोई नहीं था। शाम होते-होते सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीते वार्ड-5 के पार्षद राजेश मेहता कांग्रेस का हाथ छोडक़र हजपा के साथ खड़े हो गए। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में शहर विधायक की नेम प्लेट वाला सोफा खाली रहा। इसके अलावा कांग्रेस के मुलाना विधायक वरुण चौधरी और नारायणागढ़ से शैली चैधरी भी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुई। वहीं विनोद शर्मा के खासमखास राकेश मेहता ने कहा कि अम्बाला की पहली महिला मेयर का स्वागत न करना पार्थ गुप्ता को शोभा नहीं देता क्योंकि निगम कमिश्नर का फर्ज बनता है कि वह मेयर के प्रति शिष्टाचार दिखाते। लेकिन सम्मान न दिखाने पर विनोद शर्मा के समर्थक पार्थ गुप्ता पर नराजगी जता रहे हैं। मेहता ने कहा कि सम्मान न देकर पार्थ गुप्ता ने बता दिया है कि वे भाजपा की कठपुतली बने हुए हैं। अगर इसी तरह जारी रहा तो हम इसका कड1ा विरोध करेंगे। निगम में राजनीति कम नहीं होने वाली है, क्योंकि माना जा रहा है कि निगम कमिश्नर पार्थ गुप्ता भाजपा के विचारधारा से प्रभावित हैं। इसलिए उन्हें हजपा नेत्री व मेयर शक्तिरानी शर्मा की जीत अच्छी नहीं लग रही है। इस टकराव के कारण निगम के अफसर पिसते नजर आ सकते हैं। क्योंकि जब दो गणमान्य विपरीत सोच के हों तो उसका सीधा असर नीचे वाले अधिकारियों पर दिखता है। हालांकि, निगम में मेयर का औपचारिक स्वागत न होने के सवाल पर कमिश्नर चुप रहे। बेशक निगम आयुक्त ने शिष्टाचार नहीं निभाया पर शक्तिरानी अपने कमरे में भी शिष्टाचार नहीं भूलीं। उन्होंने कुर्सी पर बैठने से पहले अपने ही कार्यालय में सबसे पहले अपने साथ कमरे में आए आयुक्त पार्थ गुप्ता के लिए कुर्सी लगवाई, उन्हें बिठाया फिर खुद भी अपनी कुर्सी पर बैठी।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हीटवेव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की जाए-मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट आई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक से टिकट
लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए डाली टपरी वाले ने मुख्यमंत्री को भी चाय बनाकर पिलाई
केंद्र और प्रदेश सरकारों की “ट्रांसपेरेंट नीति“ से नौकरियों और तबादलों में जनता को पूरा लाभ मिला : नायब सैनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति के किसानों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए डिजिटल लैब स्थापित होगी प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके मनाया वर्ल्ड अर्थ डे विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
आगामी लोकसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल इनेलो को समर्थन देगा
अभय चौटाला का बयान महिलाओं की सर्व खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया ने इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का फैसला लिया है