Sunday, December 28, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत - कृष्ण बेदीऊर्जा मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार गणेश सिंह चौहान की माताजी के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोकराव नरबीर सिंह ने मालिबू टाउन में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का किया शिलान्यासगुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत, फिट इंडिया के संकल्प के साथ युवाओं को मिलेगा नया मंचअमेरिका में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा उड़ानें रद्दलंदन में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर हिंदू समुदाय का प्रोटेस्टहिसार - राखीगढ़ीड़ी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी,राखीगढ़ी महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ,कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी कार्यक्रम में मौजूद18 दिसम्बर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में कुल 4 सीटिंग में लगभग 23 घंटे सकारात्मक चर्चा हुई:हरविन्द्र कल्याण,विधानसभा अध्यक्ष
 
Haryana

डॉ. राकेश गुप्ता ने अंत्योदय सरल परियोजना में सभी विभागों के साथ प्रगति की बैठक

January 14, 2021 04:23 PM

हरियाणा में अंत्योदय सरल पोर्टल का और अधिक विस्तार करने की ओर एक और कदम उठाते हुए अंत्योदय सरल पोर्टल के सभी नोडल अधिकारियों को पोर्टल पर 26 जनवरी, 2021 तक परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

         मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने अंत्योदय सरल परियोजना में सभी विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। 

         डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं को नागरिकों (जी2सी) तक एक एकीकृत मंच के माध्यम से समयबद्ध एवं बेहतर तरीके से पहुंचाने के दृष्टिकोण से अंत्योदय सरल मंच विकसित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गुप्ता ने सभी सरकारी योजनाओं के निर्बाध एकीकरण और राज्यभर में नागरिक सेवाओं के लिए इसे वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाना सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्य करने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की।

         उन्होंने हाल ही में अंत्योदय सरल पोर्टल के लिए ‘एक्सीलेंस इन डिजिटल गवर्नेंस- स्टेट / यूटी’, डिजिटल इंडिया अवाड्र्स 2020 की श्रेणी के तहत प्लेटिनम अवार्ड प्राप्त करने करने के लिए सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को बधाई दी। यह पुरस्कार 30दिसंबर, 2020 को भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में प्रदान किया गया था। अंत्योदय सरल (https://saralharyana.gov.in) की परिकल्पना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2017 में नागरिक केंद्रित सेवा वितरण प्रणाली का निर्माण करने और नागरिकों को उनके आवेदन की स्थिति की निगरानी करने में सक्षम बनाने के लिए किया था।

         अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने सभी उपायुक्तों, नोडल अधिकारियों,एनआईसी हरियाणा और मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने परियोजना का समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है और तब से इसकी दक्षता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

       इसके बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि दक्षता और नागरिक केंद्रित प्रशासन सुनिश्चित करने की मुख्यमंत्री की परिकल्पना को पूरा करने के लिए ‘ई-ऑफिस’, ‘परिवार पहचान पत्र’ और ‘मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली’ जैसी अनेक ई-गवर्नेंस परियोजनाएं पूरा होने के चरण में हैं और राज्य सरकार‘पेपरलेस ऑफिस’ की ओर बढ़ रही है।

         डॉ. गुप्ता ने उन विभागों की सराहना भी की, जिन्होंने पोर्टल पर प्राप्त सेवा या योजना आवेदनों के समय पर प्रसंस्करण के संबंध में अपने टिकटिंग स्कोर (अंत्योदय सरल का नागरिक शिकायत निवारण पोर्टल) और सेवा का अधिकार (आरटीएस) स्कोर में सुधार किया है। उन्होंने कम स्कोर वाले विभागों को भी अपना स्कोर सुधारने के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए कहा।

         उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों द्वारा अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए उठाए गए कदमों को सांझा करते हुए डॉ. गुप्ता को बताया गया कि विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम द्वारा पोर्टल की नियमित निगरानी ने उनका अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

         बैठक में यह भी बताया गया कि 540 से अधिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को सरल पोर्टल पर एकीकृत किया गया है, हर महीने पोर्टल पर छ: लाख से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, हर महीने आवेदन की ट्रेकिंग के लिए लगभग 20 लाख संदेश भेजे जाते हैं और अंत्योदय पोर्टल हेल्पलाइन पर हर महीने औसतन एक लाख कॉल्स आती हैं।

         अधिकतम टिकट प्राप्त करने वाले विभागों का विवरण सांझा करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएँ, शहरी स्थानीय निकाय और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने अधिकतम टिकट प्राप्त किए हैं।

         बैठक में सभी विभागों के अंत्योदय सरल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
संत, महापुरुषों और वीर शहीदों का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत - कृष्ण बेदी ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार गणेश सिंह चौहान की माताजी के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक राव नरबीर सिंह ने मालिबू टाउन में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का किया शिलान्यास गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत, फिट इंडिया के संकल्प के साथ युवाओं को मिलेगा नया मंच हिसार - राखीगढ़ीड़ी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी,राखीगढ़ी महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ,कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी कार्यक्रम में मौजूद
18 दिसम्बर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र में कुल 4 सीटिंग में लगभग 23 घंटे सकारात्मक चर्चा हुई:हरविन्द्र कल्याण,विधानसभा अध्यक्ष
हरियाणा में भव्य रूप से मनाया गया सुशासन दिवस, पंचकूला में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 9 गुड गवर्नेंस अवॉर्ड प्रदान किए राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह: मुख्यमंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा—उनके आदर्श हरियाणा को नई दिशा दे रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती पर प्रदेश में सुशासन दिवस समारोह का किया गया आयोजन