हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आप सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाईयां।आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लोहड़ी का पावन पर्व मनाया तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। लोहड़ी की अग्नि में आपके सारे दुःख जल जाएं और सबका जीवन सुख, शांति, सफलता और आनंद से समृद्ध हो।