एन जी ओ न्यू थॉट न्यू होप द्बारा मनाया गया बाल दिवस
चंडीगढ़22 नवंबर -जी एम एस एस एस धनास के प्राथमिक विंग के छात्रों को एनजीओ "न्यू थॉट न्यू होप" से डा किरण बहल द्वारा स्टेशनरी किट , स्कूल बैग और किताबे वितरित की गई । प्रिंसिपल सीमा रानी ने बच्चों के लिए इस तरह की उदारता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डा किरण बहल ने अपने साथीयों के साथ कुछ पोधे भी बांटे