Monday, July 07, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
भारत ने 336 रनों से जीता एजबेस्टन टेस्ट, इंग्लैंड को उसी के घर में हरायाहरियाणा प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल एक साथ 49 HPS अधिकारियों के हुए तबादले देखिए पूरी लिस्टदेश अमृतकाल में प्रवेश कर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा - मुख्यमंत्री नायब सिंह हिमाचल प्रदेश: रोहतांग दर्रे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौतनई दिल्ली स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन' किया जाए, सांसद खंडेलवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्रइजरायल के PM नेतन्याहू कल व्हाइट हाउस में US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगेमौसम विभाग ने की उत्तराखंड के 5 जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणीदिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में चार लोगों की मौत, एक कमरे में बंद थे सभी, दम घुटने की आशंका
Haryana

पिछले साल के मुकाबले शराब की बिक्री से दो तिमाही में 660 करोड़ से अधिक की कलेक्शन

November 22, 2020 02:20 PM

कोरोना महामारी की वजह से देश के सामने आई वित्तीय चुनौतियों के बीच हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने मिसाल पेश की है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आबकारी विभाग ने बीते 6 महीने में टैक्स कलेक्शन में नया रिकॉर्ड कायम किया है। एक्साइज डिपार्टमेंट ने 2020-21 की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत हुई कुल कलेक्शन के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं।

 

आंकड़े काफी हैरान कर देने वाले और हरियाणावासियों के लिए सुखद हैं। मौजूदा आबकारी वर्ष की पहली छहमाही में आबकारी विभाग ने बीते वर्ष के मुकाबले 660 करोड़ रुपये अधिक राजस्व इकट्ठा किया है।आबकारी एवं कराधान मंत्री होने के नाते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने मार्च में नई एक्साइज पॉलिसी जारी कर दी थी लेकिन 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने की वजह से नई नीति वक्त पर लागू नहीं हो पाई। आमतौर पर पुरानी नीति वित्तीय वर्ष के आखिर यानी 31 मार्च तक के लिए चलती है और पहली अप्रैल से नई नीति लागू होती है। इस बार नई नीति 6 मई से शुरू हुई। विभाग ने पहले क्वार्टर यानी 6 मई से लेकर 19 अगस्त और दूसरे क्वार्टर यानी 19 अगस्त से लेकर 18 नवंबर तक के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं।

 

छह महीनों - 6 मई से लेकर 18 नवंबर तक की अवधि में विभाग ने पिछले वर्ष के छह महीनों के मुकाबले 660 करोड़ रुपये राजस्व इकट्ठा किया है। माना जा रहा है कि आबकारी विभाग नई पॉलिसी में रखे गए 7500 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने के टारगेट को तो पूरा करेगा हीबल्कि इस बार लगभग 25 प्रतिशत अधिक राजस्व जुटाया जा सकता है। कोरोना काल में इसे अच्छा संकेत माना जा सकता है।

 

आगामी छहमाही में आबकारी राजस्व और बढ़ने के दावे के पीछे बड़ा कारण यह है कि अभी तक भी प्रदेश में ना तो ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरी तरह से बहाल हो पाई हैं और ना ही होटलरेस्टोरमेंट और बार आदि में पहले जितनी खपत रही है। पूरी पहली छहमाही में अहाते तो बंद ही रहे हैं। प्रदेश में मजदूरों की संख्या भी पिछले साल के मुकाबले कम है और ब्याह-शादियों में भी अभी बंदिशें हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी एक्साइज डिपार्टमेंट की यह रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति चर्चाओं में आ गई है। 2019-20 के लिए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नई एक्साइज पॉलिसी जारी की थी तो उस समय लगभग 6600 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का टारगेट रखा गया था जिसके तहत 31 मार्च2020 तक विभाग को लगभग 6500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। जबकि मौजूदा वर्ष में पहले छह महीने में ही 4165 करोड़ रुपये राजस्व आ चुका है।

 

एक्साइज मिनिस्टर होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने मार्च में 2020-21 की एक्साइज पॉलिसी जारी की थी जो लॉकडाउन लगने की वजह से 6 मई से प्रदेश में लागू हुई। नई पॉलिसी में पूरे वर्ष के लिए 7500 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया।

 

अभी तक विभाग द्वारा 4164 करोड़ 66 लाख 43 हजार 460 रुपये का राजस्व जुटाया जा चुका है जबकि पिछले साल दो तिमाही यानी पहले छह महीनों में कुल 3503 करोड़ 93 लाख 27 हजार 587 रुपये का राजस्व जुटाया गया था। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक विभाग 660 करोड़ 73 लाख 15 हजार 873 रुपये अतिरिक्त जुटा चुका है। इस कलेक्शन को देखते हुए अब विभाग यह मानकर चल रहा है कि अगली दो तिमाही यानी छह महीनों में करीब 5000 करोड़ रुपये की और कलेक्शन होगी। ऐसे में कुल राजस्व 9 हजार करोड़ रुपये के लगभग पहुंच सकता है।

 

पहली तिमाही यानी 6 मई से 19 अगस्त तक की अवधि में एक्साइज डिपार्टमेंट को कुल 2391 करोड़ 47 लाख 34 हजार 93 रुपये का राजस्व मिला। पिछले साल पहले क्वार्टर में यह राशि 2142 करोड़ 86 लाख 39 हजार 751 रुपये थी। यानी इस बार 248 करोड़ 60 लाख 94 हजार 342 रुपये अधिक जुटाए गए। इसी तरह से दूसरे क्वार्टर यानी 19 अगस्त से 18 नवंबर तक कुल 1773 करोड़ 19 लाख 9 हजार 367 रुपये जुटाए हैं। पिछले साल दूसरे क्वार्टर में यह राशि 1361 करोड़ रुपये 6 लाख 87 हजार 836 रुपये थी। यानी इस वर्ष दूसरी तिमाही में बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 412 करोड़ रुपये अधिक राजस्व जुटाया गया।

 

एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से जुटाए 83 करोड़

एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के मामले में इस बार बेहद सख्ती और सजगता के साथ काम किया गया है।। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले साल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से दो तिमाही यानी शुरू के छह महीनों में केवल 93150 रुपये ही विभाग के खाते में आए थे। वहीं अभी तक एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से 83 करोड़ 3 लाख 50 हजार 755 रुपये विभाग कमा चुका है। पहली तिमाही में 27 करोड़ 10 लाख 83 हजार 363 तथा दूसरी में एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से 55 करोड़ 92 लाख 67 हजार 392 रुपये विभाग ने जुटाए हैं।

 

कोविड सैस से मिले 194 करोड़

लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब पर कोविड-सैस लगाने का फैसला लिया था। देसी-अंग्रेजी के अलावा विदेशी शराबबीयरवोदका व वाइन सहित सभी प्रकार की शराब पर कोविड सैस लगाया गया था। सरकार को कोविड सैस से 300 करोड़ रुपये के करीब अतिरिक्त आय होने की उम्मीद थी। दूसरे क्वार्टर तक कोविड सैस के नाम पर सरकार के खजाने में 194 करोड़ 90 लाख 85 हजार 672 रुपये आ चुके हैं। पहले कवार्टर में कोविड सैस से 73 करोड़ 36 लाख 40 हजार 876 रुपये मिले और दूसरे क्वार्टर में 121 करोड़ 54 लाख 44 हजार 796 रुपये की कमाई हुई है।

 

सिस्टम को फूलप्रूफ बनाने का मिल रहा है फायदा – डिप्टी सीएम

राज्य की गठबंधन सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में ऐसे प्रावधान किए कि टैक्स की चोरी भी रुके और प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री भी न हो। हमने पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब आने के रास्ते बंद किए हैं और डिस्टलरी से लेकर उपभोक्ता तक हर बोतल के पहुंचने के सिस्टम को फूलप्रूफ बनाया है। मैं मानता हूं कि विभाग के अधिकारियों की सजगता से आज आबकारी राजस्व का एक-एक रुपया खजाने में आ रहा है और इसी वजह से हम टारगेट से अधिक राजस्व हासिल कर रहे हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल एक साथ 49 HPS अधिकारियों के हुए तबादले देखिए पूरी लिस्ट
देश अमृतकाल में प्रवेश कर विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा - मुख्यमंत्री नायब सिंह
आत्मनिर्भर नारी शक्ति का उदाहरण बना प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह लोकसभा अध्यक्ष ने किया जनता से सीधा संवाद करने के लिए प्रेरित देहरादून में सिविल एविएशन मिनिस्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा चंडीगढ़: राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस समारोह आज , सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा होंगे मुख्यतिथि, पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में होगा समारोह का आयोजन,प्रदेश के कोने-कोने से सहकारी संस्थानों, समितियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
कावड यात्रा के संबंध में हमारी सरकार ने पूरा ध्यान रखा हुआ है और इसके लिए पुलिस इत्यादि का प्रबंध किया गया - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाएगी ताकि महिलाओं/कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो- परिवहन मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़ : विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे मैंगो मेले का उद्घाटन मुगलकालीन यादवेंद्र गार्डन, पिंजौर में 4 जुलाई से शुरू होगा मैंगो मेला कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी रहेंगे साथ 32वें मैंगो मेले को लेकर तैयारियां पूरी शुक्रवार शाम 5 बजे पिजौर में होगा उद्घाटन समारोह