पंजाब सरकार ने अनलॉक-५ की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैँ। नई गाइडलाइन के अनुसार, पंजाब में रविवार का लॉकडाउन व नाइट कफ्र्यू खत्म कर दिया गया है। स्कूल खोलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा व गृह विभाग से चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-५ के तहत 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, व्यापार मेला, स्वीमिंग पूल और इंटरटेनमेंट पार्क को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। कोरोना के कारण बंद गतिविधियों को खोलने के लिए जारी गाइडलाइन्स में गृहमंत्रालय ने इस बार स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस पर फैसला राज्यों पर छोड़ दिया गया है।