Wednesday, July 16, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
शुभांशु शुक्ला की कुशल वापसी पर पीएम मोदी ने जताई खुशीड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला, 18 दिन बाद धरती पर रखा कदमयमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टलीपीएम मोदी की अगुवाई में कल 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगीस्पाइसजेट के दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारे गएमहाराष्ट्र: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित भारत के पहले टेस्ला शोरूम पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीससेंट थॉमस स्कूल और DU के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकीचंडीगढ़: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UPSC ने हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों को IAS बनाने के लिए दी हरी झंडी,9 HCS अधिकारियों का नाम प्रोविजिनल लिस्ट में शामिल
 
Haryana

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में केन्द्रीय कृषि मंत्री से मिले किसान संगठन

September 15, 2020 06:25 PM

हरियाणा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्त्व में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिला l प्रतिनिधिमंडल में किसान संगठनों के अतिरिक्त हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल, किसानों से सुझाव के लिए बनाई समिति के सदस्य सांसद बृजेन्द्र,सांसद धर्मबीर और सांसद नायब सैनी भी साथ रहे । इस प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के सामने कृषि अध्यादेशों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से आठ मांगे और सुझाव रखे l गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की आगुवाई में कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के किसानों के सुझाव केद्र तक पहुँचाने के लिए एक पहल की गई l 

केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पूरी बात पर बड़ी गंभीरता दिखाते हुए मुलाकात की और तीनों अध्यादेशों पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि इन अध्यादेशों से एम एस पी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है l उन्होंने कहा एम एस पी पहले की तरह रहेगी, मंडियों में खरीद पहले की तरह होगी। मंडी को लेकर और एम एस पी को लेकर कोई किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है l किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी l अध्यादेश किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए है l ज्ञापन के साथ किसानों के सुझाव और मांगों को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आपके सुझावों को भी शामिल करंगे और आपकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा l

*बॉक्स*

*किसानों को बहकाने वाले लोग हुए उजागर, झूठ बोलने वाले लोग सामने आ गए :- धनखड़*

केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कृषि अध्यादेशों को लेकर प्रदेश के किसानों के आठ सुझाव 1-MSP की व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी रहे ।
2- मंडियों में सरकारी ख़रीद ज्यों की त्यों बनी रहें ।
3- किसान को खुद व किसान उत्पादक संघ के अपने सदस्यों के अपने उत्पाद के खुदरा व्यापार का हम स्वागत करते है ।
4- यदि अन्य कोई भी किसानों के उत्पाद का व्यापार करता है । तो गारंटी की व्यवस्था ज़रूर की जायें । जिससे कोई किसानों से व्यापार करके भाग ना जायें ।
5- उप मंडल अधिकारी के माध्यम से विवाद निपटान का निर्णय उचित है । क्योंकि अदालतों में लम्बा समय लग जाता हैं । हमारा निवेदन अधिकारी के साथ एक समिति बना दी जाये जिसमें दो किसान प्रतिनिधि व दो व्यापारी प्रतिनिधि जोड़ दिये जाये ।
6- सभी ई प्लेटफ़ार्म सरकारी हो या सरकार की कठोरतम निगरानी में रखे जायें । जिससे किसानों के साथ कोई धोखा धड़ी ना कर सके ।
7-जहां भी ख़रीद -बिक्री हो राज्य सरकार का ई-मंडी प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हो, जिससे हर ख़रीद फ़रोख़्त उस पर चढ़े विवाद के समय सरकार को निपटाने में आसानी रहे व जानकारी रहें । इस प्लेटफ़ार्म पर जे फार्म जनरेट हो जाये ।
8-किसानों को सीधा भुगतान हो ।
एक ज्ञापन के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को दिए गए और हरियाणा के किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से भी केन्द्रीय कृषि मंत्री ने बात की l उन्होंने आश्वासन भी दिया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार काम कर रही है l किसान पहले की तरह अपनी फसल को एम एस पी पर बेच सकेंगे एम एस पी से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है l धनखड़ ने कहा कि तीनों अध्यादेशों और एम एस पी पर किसानों को गुमराह करने वाले लोग आज उजागर हो गए l झूठ बोलकर विरोध करने वालों का चेहरा आज जनता के सामने आ गया l कुछ लोग मोहरा बनकर सिर्फ और सिर्फ विरोध करने के लिये ही विरोध करते है l

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अम्बाला:नारकीय हालत है, हाइवे के इस हिस्से की: मास्टर महेंद्र वैद
चंडीगढ़: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UPSC ने हरियाणा के 18 HCS अधिकारियों को IAS बनाने के लिए दी हरी झंडी,9 HCS अधिकारियों का नाम प्रोविजिनल लिस्ट में शामिल हरियाणा के नए गवर्नर का ऐलान,असीम कुमार घोष बनाये गए गवर्नर
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर हुई कार्यवाही, गुरविंदर सिंह, एलडीसी को किया गया निलंबित, आदेश जारी
नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं की गई निलंबित, 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं रहेंगी निलंबित , बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधा पहले की तरह रहेंगी जारी , क़ानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए जारी किए गए आदेश , गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ़ से जारी किये गये आधिकारिक आदेश
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में हरियाणा के करनाल को देश के टॉप 15 स्वच्छ शहरों में मिला स्थान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल शहर को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दी बधाई
मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं, प्रजापति समाज की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और कौशल का प्रतीक - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
लोहगढ़ में बन रहे बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक के लिए 26 लाख रुपये का दिया योगदान