Friday, April 26, 2024
Follow us on
Chandigarh

150 करोड़ में बिका सेक्टर-17 का जेम्स होटल

September 10, 2020 04:50 PM

सेक्टर-17 का हॉटल जेम्स 150 करोड़ रुपये में बिक चुका है। हॉटल जेम्स को इरोज गु्रप ने खरीद लिया है। दरअसल जेम्स हॉटल का बैंक लॉन न चुका पाने के कारण इसे ई-ऑक्शन पर बेंंच दिया गया।

दो साल पहले 17 अक्टूबर 2018 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए निर्देश के अनुसार लिक्विडेटर नवनीत गुप्ता ने ऑक्शन का नोटिस जारी किया था।  चण्डीगढ़ में पहली बार किसी हॉटल की इतनी मंहगी डील हुई है। हॉटल जेम्स सेक्टर-17 की सबसे अच्छी लॉकेशन पर बना है। 9602 स्क्वेयर यार्ड जगह में बने जेम्स होटल के एक तरफ सेक्टर-17 प्लाजा तो दूसरी तरफ रोज गार्डन का खूबसूरत नजारा दिखता है।लेकिन काफी समय से इस हॉटल जेम्स को लेकर विवाद चल रहे थे। जेम्स हॉटल ने 2007 में यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया ने 85 करोड़ को लोन लिया था। लेकिन काफी लम्बे समय से जेम्स हॉटल द्वारा बैंक को लोन की राशि नहीं दी जा रही है। जिसके चलते इस डिफोल्टर भी घोषित किया जा चुका है। जिस कारण अब ई-ऑक्शन द्वारा इसे इरोज ग्रुप को बेच दिया गया है।पहले इस होटल का रिजर्व प्राइज पहले 210 करोड़ रखा गया था लेकिन लम्बे समय तक कोई खरीदार न मिल पाने के कारण इसका प्राइज 190 करोड़ कर दिया गया।  जिसके बाद एक बार फिर से दोबारा इसका प्राइज कम कर 150 करोड़ रुपये कर दिया गया। 10 करोड़ की ईएमडी (अरनेस्ट मनी डिपॉजिट) को भी कम कर 5 करोड़ किया गया था । अगले कुछ दिनों में इरोज औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे टेकओवर कर लेगा।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Chandigarh News
विक्रम सिंह सैनी ओस्का के चंडीगढ़ कोर्डिनेटर नियुक्त
चंडीगढ़। चंडीगढ़ लोक सभा के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी घोषणा, मनीष तिवारी होंगे चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी,वर्तमान में आनंदपुर साहिब से हैं मनीष तिवारी कांग्रेस के वर्तमान सांसद
चंडीगढ़ से कटा किरण खैर का टिकट, संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार,BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
AAP नेता संजय सिंह का आज चंडीगढ़ दौरे पर, पंजाब के पार्टी लीडर्स के साथ करेंगे बैठक Air इंडिया-विस्तारा विलय का आज मूल्यांकन करेगा NCLT, सितंबर 2023 में मिली थी मंजूरी चंडीगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, शराब घोटाले से जुड़े मामले में 20 जगहों पर छापेमारी
चंडीगढ़:चौथी योगासन खेल चैम्पियनशिप आयोजित
चंडीगढ़:प मेयर ने नगर निगम हाउस मीटिंग में फ्री 20 हजार लीटर पानी और मार्केट्स में फ्री पार्किंग का प्रस्ताव किया पास चंडीगढ़ मेयर चुनाव: BJP के कुलजीत संधू ने जीता सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुनवाई से पहले रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट