Monday, October 27, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
कुरुक्षेत्र : महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी रहेंगे साथ, अंतिम चरण में है ज्योतिसर स्तिथ अनुभव केंद्र का निर्माण मंगलवार सुबह 10 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्रीलोहगढ़ में स्मारक बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को करेगा प्रदर्शित- केंद्रीय मंत्री मनोहर लालसभी एलोपैथिक दवा निर्माताओं को रिस्की-सॉल्वैंट्स बारे जारी की है एडवाइजरी : आरती सिंह राव राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीहरियाणा सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियो का किया तबादलापंचकुला में राज्य स्तरीय छठ महापर्व कार्यक्रम में छठ पूजा में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीबिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणापत्र कल शाम 4:30 बजे पटना में जारी किया जाएगा
 
Haryana

हरियाणा के हर गाँव से गई थी राम मंदिर के लिए रामशिलायें : धनखड़

August 05, 2020 07:55 PM

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बुधवार को पंचकूला के भाजपा कार्यालय में हो रहे रामायण पाठ में भोग लगाने और हवन में आहुति देने पहुंचे l बता दे कि अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के अवसर को पूरा देश एक उत्सव की तरह मना रहा है l इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय पर रामायण के अखंड पाठ और हवन का आयोजन किया गया था, जिसमे अपनी आहुति देने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे l रामायण पाठ में आरती करके और हवन में आहुति डालकर ईश्वर से राममंदिर के निर्माण में कोई बाधा न आए इसके लिए प्रार्थना की l इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रणदीप घनघस, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा समेत अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद थे l हवन के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने अयोध्या से लाइव प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राममंदिर शिलान्यास को भी देखा ।

*हमारा सौभाग्य है हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है : धनखड़*

*हरियाणा के रोम रोम बसा है राम*

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में भगवान राम और भारतीय संस्कृति से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भावुकता भरा है l हम सब लोग बहुत सौभाग्यशाली है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने जा रहे है l उन्होंने कहा कि हम राम मंदिर का सपना आँखों में लिए राम मंदिर के लिए सौगंध खाते थे, आज वो सपना हमारी ही आखों के सामने सच होने जा रहा है, इससे बड़ा हर्ष का विषय और क्या हो सकता है l अगर कोई पूछे कि जीवन का सबसे अमूल्य क्षण कौन सा रहा तो मै निसंकोच कहूँगा कि आज का दिन 5 अगस्त जब भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई वही क्षण मेरे जीवन का सबसे बहुमूल्य और गौरवपूर्ण क्षण है l उन्होंने कहा कि देश के लाखों करोड़ों लोगों ने भगवान राम के मंदिर के लिए पसीना और रक्त दोनों बहाया है l राममंदिर आन्दोलन के पलों को हम भूल नहीं सकते l जब गाँव गाँव राममन्दिर के लिए रामशिलाएं आई और देश के लिए असंख्य लोग कारसेवा के लिए अवधपुरी की तरफ कुच कर गए थे l उन्होंने कहा कि राम हमारे देश में सामाजिक मूल्यों के आदर्श के रूप में पूजे जाते है, इसी तरह राम राज को भी आदर्श राज के तौर पर देखा जाता है l

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मेरा प्रदेश हरियाणा तो राममय है हरियाणा प्रदेश राम नाम से ही पहचाना जाता है यहाँ तो कोई भी काम शुरू भी राम के नाम से होता है और ख़त्म भी राम के नाम से ही होता है l यहाँ तो लोग मिलते और विदा लेते समय भी राम-राम करते है l बिना राम के नाम के तो हरियाणा में दिन ही शुरू नहीं होता l हरियाणा के रोम रोम में राम के नाम का समावेश दिखाई देता है l यहाँ खेत में काम करता किसान भी हल चलाने से पहले अपने बैलों को कहता है “भाई ले राम का नाम” l इसी तरह कोई भी काम बिना राम के नाम के नहीं शुरू होता l

धनखड़ ने राम मंदिर के विषय पर विपक्ष को भी नसीहत देते हुए कहा कि व्यक्ति को हर समय नकारात्मक बाते नहीं करनी चाहिए राम मंदिर पूरे विश्व में राम को मानने वाले लोगों की आस्था का प्रश्न है इस पर विपक्ष को सकारात्मक रुख से बात करनी चाहिए l राजनीति में हर बात को हर समय नकारात्मक पक्ष से नहीं देखना चाहिए l किसी भी बात का गलत अर्थ निकलना सही नहीं है l अब जब राम लला का मंदिर बन रहा है तो विपक्ष को नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मकता की तरफ बढ़ना चाहिए l

*बॉक्स :-*

*नारों,राम नाम के दोहों से किया राम नाम का बखान*

*राम मंदिर आन्दोलन में सक्रिय सभी महानुभावों सभी शहीदों को किया कोटि कोटि वंदन ::*
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राममंदिर के आन्दोलान के दौरान शहीद हुए और उस आन्दोलन में शामिल हुए महानुभावों जो आज इस दुनिया में नहीं है उनको कोटि कोटि वंदन करते हुए l नारों और राम नाम के दोहों से अपनी बातों में राम नाम का बखान करते रहे l उन्होंने कबीर से लेकर तुलसीदास और हरियाणवी लोकोक्तियाँ जो राम से जुडी है उनका जिक्र करते हुए राम नाम को सभी कष्टों को हरने वाला बताया l

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कुरुक्षेत्र : महाभारत अनुभव केंद्र का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी रहेंगे साथ, अंतिम चरण में है ज्योतिसर स्तिथ अनुभव केंद्र का निर्माण मंगलवार सुबह 10 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री लोहगढ़ में स्मारक बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को करेगा प्रदर्शित- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सभी एलोपैथिक दवा निर्माताओं को रिस्की-सॉल्वैंट्स बारे जारी की है एडवाइजरी : आरती सिंह राव राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया
छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियो का किया तबादला
पंचकुला में राज्य स्तरीय छठ महापर्व कार्यक्रम में छठ पूजा में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़:3 IAS अधिकारियों के नियुक्ति /तबादला आदेश जारी* जी अनुपमा को महिला एवं बाल विकास विभाग के ACS का अतिरिक्त चार्ज। IAS पंकज अग्रवाल को माइंस विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार मिला। IAS डॉ. प्रियंका सोनी को महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार मिला। तीनों IAS अधिकारियों को मौजूदा जिम्मेदारियां के साथ-साथ तीन अलग-अलग विभागों का अतिरिक्त चार्ज मिला।
पलवल को मिली मेट्रो की सौगात, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
हरियाणा में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 1 से 25 नवंबर तक आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी