Tuesday, October 21, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकातपंजाब के CM भगवंत मान के कथित वायरल वीडियो मामले में FIR दर्जराष्ट्रपति भवन परिसर के एक फ्लैट में लगी आग को बुझाया गया, कई हताहत नहींबिहार: वाल्मीकि नगर से जन सुराज के उम्मीदवार का पर्चा खारिजदिल्ली की हवा अब भी 'बहुत खराब', शाम को 351 रहा AQI दीपावली के मौके पर गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सौगात हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट किसानों को देने का हरियाणा सरकार ने किया फैसला अगेती क़िस्म का रेट 400 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रूपए प्रति क्विंटल किया गया पछेती किस्म का रेट भी 393 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 408 रूपए प्रति क्विंटल हुआपंचकूला में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल दीपक की दुखद मृत्यु, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तारहरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का मानवीय पहलू: मिस्ड कॉल से शुरू हुई एक नई सामाजिक मुहिम
 
Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 अगस्त को ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना‘ और ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ का शुभारंभ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे

August 01, 2020 04:33 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 5 अगस्त को ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना‘ और ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ का शुभारंभ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इन योजनाओं का शुभारंभ राज्य के सभी उपायुक्तों द्वारा जिला स्तर पर भी किया जायेगा। इस दिन ग्राम स्तर पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटरी नेपकिन एवं फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर को घर-घर जाकर लाभार्थियों को वितरित किया जायेगा।

         इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बी0पी0एल0 परिवारों की महिलाओं व किशोरियों को रेखाकिंत किया गया है। इन बी0पी0एल0  परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं को ‘महिला एवं किशोरी सम्मान’ योजना के तहत सरकार ने आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सैनिटरी पैड प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11,24,871 बी0पी0एल0 परिवार हैं, यह मानकर गणना की गई है कि ऐसे परिवारों में 45 वर्ष से कम की आयु की 2 किशोरियां या महिलाएं हो सकती हैं जिन्हें सैनिटरी नैपकिन दिए जाने हैं। राज्य में बी0पी0एल0 परिवार की महिलाओं की अनुमानित संख्या  22.50 लाख है। इन सभी महिलाओं और किशोरियों को एक वर्ष के लिए हर माह मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट जिसमें 6 नैपकिन रहेंगें, वितरित किए जाएंगे।

         प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण तथा स्वास्थ्य के लिए शुरू की जाने वाली इस महत्वाकंाक्षी योजना नामत: ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना‘ के लिए 39.80 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है।

         इसके अलावा, बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य में और अधिक सुधार करने के लिए सरकार द्वारा एक अन्य योजना ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना‘ आरंभ करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसमें आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन, 200 मि0ली0 प्रति दिन फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर दिया जाएगा। लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जाने वाला दूध छ: प्रकार के स्वाद, जैसे चॉकलेट, गुलाब, इलाईची, वनीला, प्लेन तथा बटरस्कॉच में होगा।

         इस नये कार्यक्रम के क्रियान्वयन से 1-6 वर्ष के 9.03 लाख बच्चे तथा 2.95 लाख गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताएं लाभान्वित होंगी। यह फोर्टिफाईड दूध वर्ष में कम से कम 300 दिन वितरित किया जायेगा। यह स्किम्ड मिल्क पाऊडर विटामिन ए एवं डी-3 भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफ0एस0एस0ए0आई0) के मापदण्डों अनुसार फोर्टिफाईड किया गया है। दूध एक संपूर्ण आहार है तथा इसमें प्रोटीन, कैलोरी, कैल्शियम, मैगनीशियम, बी-12, जैसे सूक्ष्म तत्व होते है तथा यह दूध विटामिन ए व डी युक्त होगा जो शरीर में इन विटामिनों की पूर्ति करेगा।

         उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर देने का निर्णय लिया है जोकि कुपोषण से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त इससे आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार आयेगा। हरियाणा डेयरी विकास कॉपरेटिव फेडरेषन लिमिटेड द्वारा वर्ष में लगभग 7200 मीट्रिक टन दूध इस योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। ये संस्थाएं हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में पहले से ही फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाऊडर की योजना लागू कर रही हैं। दूध तैयार करवाने के लिए वीटा हरियाणा डेयरी विकास कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जिला व ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों को विडियो क्लिप के माध्यम से इस संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। ग्राम स्तर पर भी आँगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आँगनवाड़ी वर्कर/हैल्पर को विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित आँगनवाड़ी वर्कर/हैल्पर द्वारा फोर्टिफाईड मीठा सुगंधित दूध तैयार करके राज्य के 25962 आँगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। लक्षित वर्ग के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार इस महत्वकांक्षी योजना पर 216 करोड़ रूपये की राशि व्यय करेगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
दीपावली के मौके पर गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सौगात हरियाणा सरकार ने बढ़ाया गन्ने का रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट किसानों को देने का हरियाणा सरकार ने किया फैसला अगेती क़िस्म का रेट 400 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रूपए प्रति क्विंटल किया गया पछेती किस्म का रेट भी 393 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 408 रूपए प्रति क्विंटल हुआ
पंचकूला में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल दीपक की दुखद मृत्यु, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का मानवीय पहलू: मिस्ड कॉल से शुरू हुई एक नई सामाजिक मुहिम हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर पंचकूला में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुढ़ापा पेंशन 3000 से बढ़ाकर 3200 रुपए की
बिहार में फिर एक बार NDA सरकार बनेगी : गौरव गौतम ,खेल मंत्री
नायब सरकार की पहली वर्षगांठ पर रोहतक आएंगे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा जिला स्तरीय जन विश्वास-जन विकास समारोह में होंगे मुख्यातिथि जिला विकास सदन में होगा समारोह का आयोजन, विभिन्न योजनाओं के पात्रों को सौंपेंगे प्रमाण पत्र कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे प्रेस कांफ्रेंस सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारियों पर करेंगे चर्चा 17 अक्टूबर को सरकार के एक साल पूरा होने पर रहेगा प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया के पम्प हाउस को बिजली की हॉटलाइन से जोड़ने की मंजूरी मिली - ऊर्जा मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्तमान हरियाणा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे शिरकत