सोमवार दोपहर सेक्टर 27 में एक दुकान से गन पॉइंट पर तीन लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि लूटेरों का कोई सुराग लग सके।
मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को बूथ नंबर 22 वेस्टर्न यूनियन के आउटलेट पर दोपहर करीब ढ़ाई बजे अंजाम दिया गया। शॉप ओनर संजीव कालिया ने बताया कि वह जैसे ही अपनी दुकान पर पहुंचे, दो लोग उनकी दुकान में दाखिल हुए। पहले दाखिल हुए व्यक्ति के हाथ में पिस्टल थी।
उन्हें लगा उनका कोई दोस्त मजाक कर रहा है। फिर दूसरा व्यक्ति दुकान में दाखिल हुआ जिसके हाथ में आरी थी। फिर मुझे थोड़ा शक हुआ। इतने में पहले व्यक्ति ने पिस्टल मेरे ऊपर तान कर कहा कि चुपचाप बता दे कि पैसे कहां हैं,शोर मचाया तो गोली मार दूंगा।शॉप ओनर ने बताया कि इसके बाद उसने दराज की चाबियां उसे दे दीं। फिर डकैत सारा कैश लैपटॉप के बैग में भर कर पैदल ही फरार हो गए।