COURTESY NBT FEB 15
संन्यास नहीं, 1 मार्च से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं धोनी
CSK कैंप से जुड़ेंगे, प्रैक्टिस मैच खेलेंगे
Sanjeev.Kumar11@timesgroup.com
 
नई दिल्ली: पिछले सात महीनों से महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट में भविष्य को लेकर चली रहीं अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने मैदान पर उतरने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि धोनी ने अपनी वापसी का पूरा प्लान तैयार कर रखा है और इसकी शुरुआत वह 1 मार्च से करेंगे। उसी दिन वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नै सुपरकिंग्स के कैंप में जुड़ेंगे। कैंप में हिस्सा लेने के अलावा वह सुपरकिंग्स के आपसी प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। फिर 29 मार्च से आईपीएल में अपनी टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने के अभियान में जुट जाएंगे।
लंबे समय से मैदान से दूर रहने को लेकर ना तो धोनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है और ना ही बीसीसीआई ने उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चीफ सिलेक्टर से लेकर हेड कोच रवि शास्त्री और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तक ने कहा है कि सब कुछ धोनी पर निर्भर करता है।