Friday, April 26, 2024
Follow us on
Sports

देश में पहली बार होगा डे-नाइट टेस्ट मैच, टीम इंडिया से कोलकाता में खेलेगी बांग्लादेश टीम

October 29, 2019 07:21 PM

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अगले महीने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दिन-रात का टेस्ट खेलने के लिए राजी हो गया है. बांग्लादेश टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, 'ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ एक बड़ा मैच होगा. यह शानदार अवसर है. भारत ने भी अब तक दिन-रात का टेस्ट नहीं खेला है. यह दोनों टीमों के लिए नया है और दोनों को एक-दूसरे के करीब लाएगा.' कोलकाता टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा.

यह भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा. साथ ही यह भारत में खेला जाने वाला पहला दिन-रात का टेस्ट होगा. भारतीय टीम हालांकि इससे पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को लेकर राजी नहीं थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद दिन-रात का टेस्ट खेलने को लेकर कप्तान विराट कोहली को मना लिया था. इसके बाद गेंद बीसीबी के पाले में गई थी. बीसीबी ने मंगलवार को बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

गांगुली ने हमेशा से पिंक बॉल क्रिकेट की वकालत की है. वह 2016-17 में जब तकनीकी समिति के सदस्य थे, तब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी पिंक बॉल के उपयोग की सिफारिश की थी. गांगुली ने उसी समय दिन-रात के मैच की वकालत की थी.

गांगुली का मत है कि दिन-रात के टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट को अधिक से अधिक दर्शक मिल सकेंगे. अभी दक्षिण अफ्रीका के साथ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने दर्शकों की कम संख्या को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. कोहली ने इसके बाद भारत में पांच टेस्ट सेंटर बनाए जाने की बात कही थी. बांग्लादेशी टीम बुधवार को भारत पहुंच रही है. वह भारत के साथ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

Have something to say? Post your comment
 
 
More Sports News
भारत के डी गुकेश ने टोरंटो में जीता कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट, बने सबसे कम उम्र के विजेता आखिरी ओवर में MI के बल्लेबाजों की धुआंधार बैटिंग, दिल्ली कैपिटल्स को दिया 235 का टारगेट बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मुझे सियासी दायित्व से मुक्त कर दें', गौतम गंभीर ने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से की अपील भारत ने 5 विकेट से जीता चौथा टेस्ट, सीरीज की अपने नाम IND vs ENG: टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 434 रनों से हराया राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ शतक से चूके शुभमन गिल, 91 रन बनाकर हुए रनआउट राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड पहली पारी में 319 के स्कोर पर ऑल आउट, भारत के पास 126 रन की बढ़त IND vs ENG : राजकोट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला सानिया मिर्जा के परिवार ने जारी किया बयान, कहा- कुछ महीने पहले हुआ शोएब से उनका तलाक