Monday, December 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
वीर बाल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ में होगा “सफ़र-ए-शहादत” लाइट एंड साउंड शो का आयोजनजनसेवा ही हमारा मुख्य संकल्प, समस्याओं का समयबद्ध समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: रणबीर गंगवास्थानीय कौशल और आधुनिक तकनीक से युवा बनें रोजगार सृजनकर्ता : मुख्यमंत्रीहरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लापरवाही पर राइट टू सर्विस कमीशन सख्तकरनाल में राज्य परिवहन बस हादसे की जांच के दिए गए आदेश’- परिवहन मंत्री श्री अनिल विजसमाज व राष्ट्र की प्रगति के लिए हर नागरिक को सेवा कार्यों से जुड़ा रहना चाहिए - उपाध्यक्ष सुमन सैनीविधानसभा अध्यक्ष ने जगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल का दौरा कियाभूमिहीन परिवारों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
 
Haryana Crime

HARYANA-पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के सिर में पिस्तौल का बट मारकर 10 हजार ले भागे बदमाश

October 09, 2019 05:30 AM

COURTESY DAINIK BHASKAR OCT 9

तिलक नगर में दिल्ली रोड पर रात साढ़े 10 बजे वारदात, पंप पर अकेला था सेल्समैन शहर के दिल्ली रोड पर तिलक नगर के नांदल पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात साढ़े दस बजे लूट की वारदात हुई। तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर पंप से 10 हजार रुपए ले गए। बदमाशों ने विरोध करने पर सेल्समैन मुजफ्फरनगर के मोहम्मद मुर्शिद का सिर फोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सेल्समैन को ऑफिस में बंद कर दिया और मौके से भाग गए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं वारदात के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक तिलक नगर वासी अमरजीत नांदल ने ऑफिस खोल सेल्समैन को बाहर निकाला। थाना सिविल लाइन पुलसि ने अमरजीत नांदल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने रात को कई जगह नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक भी बदमाशों के बारे में सुराग नहीं लग सका था। सीआईए की तीनों टीमों को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। सिर में पिस्तौल का बट लगने से घायल हुए मोहम्मद मुर्शिद को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में मुर्शिद ने बताया कि मंगलवार को दशहरा के चलते उन्होंने रात करीब 10 बजे पंप बंद कर दिया था। सभी सेल्समैन वहां से चले गए थे। वो पंप पर अकेला था। इसी दौरान वहां पहुंचे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। यदि आपके पास किसी घटना व कार्यक्रम की फोटो, वीडियो या सूचना है या फिर समस्या को लेकर आपकी सुनवाई नहीं हो रही तो हमें...  या पर भेज सकते हैं। हमारे कार्यालय अशोका प्लाजा, दूसरी मंजिल, मैना पर्यटन केंद्र के सामने, दिल्ली रोड पर भी मिल सकते हैं। (1) परिसर में बने ऑफिस में घुसते ही बदमाशों ने की मारपीट (2) सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर उससे कैश के बारे में पूछा (3) चाबी के लिए सेल्समैन के सिर में पिस्तौल का बट भी मारा 1 सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 30 मिनट तक रैकी करने के बाद अंदर घुसे थे बदमाश वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें सारी वारदात की फुटेज मिल गई। इसमें पता चला कि तीनों युवक पंप बंद होने से पहले ही वहां पर चक्कर लगा रहे थे। करीब 30 मिनट तक तीनों युवक पंप के पास ही बारी बारी से आकर वहां के हालात जांच रहे थे। सेल्समैन शीला बाईपास से खाना लेकर आता है। उसके लौटने के बाद उस पर धावा बोल दिया। पंप बंद होने के बाद पानी पीने के बहाने पहुंचा था बदमाश सेल्समैन मुर्शिद का कहना है कि रात को पंप हाेने के बाद एक युवक आया था। वो पैदल ही था। उसने पंप के वाटर कूलर से पानी पीने की बात कही। इस दौरान उसने उससे पूछा कि पंप अभी बंद क्यों है। इस पर मुर्शिद ने युवक को पानी पीकर वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद युवक वहां से चला गया। मुर्शिद का कहना है कि पंप से थोड़ा आगे निकलने के बाद युवक वहीं टहलता रहा। खोखराकोट में 50 मीटर के दायरे में धोबी और बोरिंग मिस्त्री से हुई लूटपाट शहर में पुलिस के सुरक्षा के पुख्ता दावे होने के बाद भी बदमाश मंगलवार रात करीब 9 बजे स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। स्कूटी और पल्सर सवार चार बदमाशों ने इंदिरा कॉलोनी के तरुण से 5 हजार रुपए और नेहरू कॉलोनी के सुनील का मोबाइल फोन छीन लिया। बदमाशों ने बाइक के आगे स्कूटी अड़ाकर रूकवाई। वहीं नेहरू कॉलोनी के सुनील ने बताया कि वह बोरिंग मिस्त्री है। खोकराकोट में वह काम से वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवक उससे फोन छीन ले गए। पूर्व सेना अधिकारी को रूमाल सुंघाकर किया बेहोश, फिर बाइक ले भागे बदमाश, केस दर्ज

Have something to say? Post your comment
More Haryana Crime News
सोनीपत: गश्त कर रही STF टीम पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार फूफा ने किया रिश्ते को शर्मसार, स्टेट क्राइम ब्रांच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे दलजीत सिहाग सिसाय सहित पांच युवकों को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी गुरुग्राम में CNG स्टेशन पर 3 युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस अंबाला के एक अस्पताल में चली गोलियां, इस गैंगस्टर ने दिया वारदात को अंजामए पंचकूला में CM फ्लाइंग स्क्वाड की बड़ी कार्रवाई,पंचकूला में CM फ्लाइंग स्क्वाड ने देर रात 1 बजे हुक्का बारों पर की रेड, DSP सिद्धार्थ ढांडा की अगुवाई में हुई रेड चावल की बिल्टी पर तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही 12720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार अम्बाला:हाथी खाना मंदिर के पास बाइक सवारों ने युवक को मारी 8 गोलियां,ईलाज के दौरान युवक की मौत 1.5 मिलियन से अधिक क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड मामले में हरियाणा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार करनाल के सरकारी पेट्रोल पंप पर 15 लाख की बड़ी लूट,3 हथियार बन्द बदमाशो ने रिवाल्वर तानकर लूटे पैसे